अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कैमरों के जरिये यातायात उल्लंघन की पहचान, कटे 10 लाख से ज्यादा चालान

Share

-तोड़ने वालों के 18 लाख 87 हजार 731 चालान

नोएडा । औद्योगिक नगरी में दोपहिया चालक सबसे ज्यादा यातायात नियम तोड़ रहे हैं। यह चालक खुद और दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते वर्ष 2023 में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के 18 लाख 87 हजार 731 चालान किए गए। जिनमें सबसे ज्यादा 10 लाख 7 हजार 656 बिना हेलमेट वालों के चालान हैं।

नियमों का उल्लंघन करने पर दोपहिया चालकों के 12 लाख 20 हजार 444 चालकों का चालान किया गया है। इसी तरह कार 5 लाख 92 हजार 331 चालान कार चालकों के किए गए। नो पार्किंग के 2 लाख 5 हजार 253 चालकों के चालान किए गए है। विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 1 लाख 57 हजार 310 चालकों के चालान किए गए। ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

नियम तोड़ने पर वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी की गई है। इसके लिए आरटीओ को आवेदन भेजे गए हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में शासन ने यातायात नियम सख्त हुए हैं क्योंकि पुलिस ने गौतमबुद्धनगर में यातायात उल्लंघन में शामिल वाहनों और ड्राइवरों पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस यातायात ऐसे उल्लंघनकर्ता के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करेगी, जिन्होंने तीन चालान का भुगतान नहीं किया है। यह नियम तब लागू हुआ जब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यातायात नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन जारी रहा। गौतमबुद्धनगर में ज्यादातर यातायात उल्लंघनों में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, सिग्नल तोड़ना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और वाहनों की तेज रफ्तार शामिल है।

नोएडा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) लागू करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला शहर है। पूरी तरह से इंटीग्रेटेड और डिजिटल यह सिस्टम, पुलिस को कई प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगाए गए हाई-डेफिनिशन कैमरों के जरिये यातायात उल्लंघन की पहचान करने में मदद करती है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें