अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

यात्रा व्रृतांत,परिवार के साथ जा रहे तो एंजॉय करने के लिए जाएँ,अंडमान

Share

अनुराग तिवारी

अंडमान की ट्रिप नॉर्थ इंडिया से स्टार्ट करने पर बजट ट्रैवलर के लिए थोड़ा महंगी पड़ती है । इसको कुछ सस्ता करने का जुगाड़ आप लोगों को बताता हूँ ।

अंडमान जाने के लिए आपको या तो हवाई जहाज से जाना होगा या फिर पानी वाले जहाज से । पानी वाला जहाज लेने के लिए भी आपको कलकत्ता या फिर साउथ इंडिया के किसी समुद्री पोर्ट से पानी वाला जहाज लेना पड़ेगा। उसमे भी सुना है 2 या ढाई दिन लगते हैं । तो पानी वाले जहाज से जाना काफी बोरिंग काम है । ऊपर से रास्ते मे नेटवर्क भी नहीं होता तो फोन चला कर टाइम पास भी नहीं हो सकेगा। इसलिए हवाई जहाज ही बेस्ट है ।

दिल्ली से कितना भी जुगाड़ लगाओ पोर्ट ब्लेयर लैंड करने की ही फ्लाइट ही एक तरफ से 11-12 हजार की पड़ जाती है, किसी क्रेडिट कार्ड के डिस्काउंट से ये 10 हजार मे भी जुगाड़ हो सकती है लेकिन आना जाना यदि 20 का भी हुआ तो भी बजट ट्रैवलर के लिए महंगा ही है ।

इसका तोड़ है आप कलकत्ता तक ट्रेन की स्लीपर क्लास मे ट्रैवल कर लीजिये। वहाँ से पोर्ट ब्लेयर की हवाई जवाज की टिकट 5-6 हजार की रेंज मे आ सकती है । और ट्रेन की स्लीपर क्लास कोलकाता तक 700-800 तक की पड़ जानी चाहिए। तो हवाई टिकट का खर्चा समझो लगभग आधा हो जाएगा ल्व्किन इस प्रक्रिया मे समय ज्यादा लगेगा ।

इसके बाद अगर बजट मे ट्रैवल कर रहे हैं तो कम से कम 2 और अधिकतम 3 के ग्रुप मे ट्रैवल करिए , उसके बाद 4 की जगह 5 या 6 का ग्रुप बनाइये, इससे बड़ा ग्रुप मैं रेकमेंड नहीं करूंगा, वैसे 3 लोग का ग्रुप एकदम बेस्ट ग्रुप होता है । 

अब तीन लोग के ग्रुप साइज का फाइदा ये है की सभी होटल 2 लोग की occupancy के हिसाब से रूम देते हैं और विशेष मांग पर 100-200 रुपये एक्सट्रा लेकर तीसरा बंदा भी रख देते हैं । तो अगर आप अकेले हो तो पूरे कमरे का पैसा अकेले भरना पड़ेगा लेकिन अगर 2 लोग हो तो आधा आधा हो जाएगा और अगर तीन लोग हो तो तिहाई हो जाएगा । हांलांकी होटल वाले भी 2 और 3 लोग को बहुत हल्का सा महंगा कमरा देते हैं लेकिन वो अकेले के मुक़ाबले काफी सस्ता पड़ेगा है। 

पोर्ट ब्लेयर पहुचने वाली फ्लाइट ऐसी लीजिये जो सुबह सुबह आपको पहुचा दे, यानि 5 या 6 बजे तक । वही एयरपोर्ट के टॉइलेट मे अपने सर्दी के कपड़े बदल के हाफ पैंट और t shirt पहन कर वॉकिंग शूज मे ही पैदल पैदल शिप पकड़ने वाले ऑफिस निकल जाइए । वहाँ से शिप पकड़ने वाली jetty वाला एरिया कुल 3-4 किलोमीटर ही दूर है, रास्ते मे लोकल एरिया भी दिखेगा । पहले से ही 2-3 आधार कार्ड की फोटो कापी रेडी करके जाइएगा और एक पेन साथ मे रखिए । शिप वाले ऑफिस पहुच कर वहाँ एक पन्ने का form ले लीजिये और उस फोरम मे सिर्फ 2-3 लाइन भरनी होती हैं बस । उसके बाद शिपिंग यार्ड के ही ऑफिस मे बैठ के टाइम पास करिए या फिर वहीं बाहर एक दुकान है वहाँ चाय नाश्ता करिए , शिपिंग यार्ड का ऑफिस सुबह 9.30 या फिर 9 बजे खुलता है । वहाँ थोड़ा पहले से ही लाइन कब्जा करके रखिए क्यूंकी जैसे जैसे समय नजदीक आएगा, लोकल लोग और एजेंट भी लाइन लगाने लगेंगे, अगर 3 लोग गए हैं तो सिर्फ 1 आदमी का लाइन मे लगना पर्याप्त है । वहाँ हर 2 घंटे के अंतर पर फेरी चलती है , शायद 9 बजे, 11.30 बजे और 1 बजे की टाइमिंग है। चूंकि फेरी 1 या 2 दिन एडवांस मे ही बुक करी जा सकती है तो पूरी उम्मीद है आपको  सेम डे की 1 बजे की कोई फेरी मे सीट मिल जाएगी । टिकट का रेट है 680 रुपए । अगर 680 वाली न मिले तो 800 वाली टिकट भी ट्राई कर सकते हैं ।

फिर टिकट बुक होते ही निकल लीजिये सेलुलर जेल के लिए । जोकि वहाँ से मात्र 1-2 किलोमीटर दूर है, या तो टहलते हुए पैदल ही निकल लो या फिर 50-100 रुपये मे आटो डील कर लो । पोर्ट ब्लेयर मे zomato से खाना ऑर्डर किया जा सकता है ।

सेलुलर जेल 1 घंटा मे घूम के खतम हो जाता है, रात मे लाइट शो भी होता है जोकि मेरे जाने के समय renovation की वजह से बंद था । उसके बाद सेलुलर जेल की छत पर जाके कुछ विडियो बनाइये और थोड़ा सुकून से चीजों को देखिये, उसके बाद सेलुलर जेल से बाहर निकल कर 500-600 मीटर पैदल पैदल लेफ्ट मे जाइए, समुद्र के किनारे 3-4 लोकल shops मिलेंगी । इधर समोसा खाने को मिल जाएगा । जूस कोलड्रिंक चाय भी मिल जाता है । और शानदार समुद्र का किनारा तो है ही । जिसने मुंबई के समुद्र के गंदे पानी देखे हैं उसको तो इधर से ही फील आने लगेगी । 

ऊपर वाला सारा काम 12 बजे तक आराम से निपट जाता है । फिर इधर धीरे से एक ऑटो पकड़ के वापस फेरी वाले पॉइंट पर जाइए, ऑटो इसलिए पकड़िए क्यूंकी अब समय कम है , ऑटो मिलते ही कुल 10 मिनट मे पहुच जाएंगे, लेकिन इस जगह से ऑटो मिलना मुश्किल है तो थोड़ा टाइम हाथ मे रखिए और वापस सेलुलर जेल जाके वहा से भी ऑटो ले सकते हैं । फेरी वाले ऑफिस पहुचिए, बैग स्कैन करवाइए, और आपके शिप पर सवार हो जाइए । ये शिप आपने या तो नील आइलैंड के लिए लिया होगा या फिर हैवलॉक आईलैंड का लिया होगा । तो बुकिंग के समय यदि हैवलॉक की टिकट न मिले तो नील की ट्राई कर लें और नील की न मिले तो हैवलॉक की ट्राई कर लें, मैं आपको अगला जुगाड़ हैवलॉक जाने के हिसाब से बता रहा हूँ ।

हैवलॉक पहुचेंगे तो कुछ कुछ शाम हो चुकी होगी । इधर उतर कर जेटी एरिया से बाहर जाते ही कुछ दुकाने होंगी, इधर नारियल पानी पी के मोक्ष को प्राप्त करिए, इधर का नारियल पानी पीने के बाद आप जीवन मे दोबारा कहीं का भी नारियल पानी appreciate नहीं कर पाएंगे, जेटी एरिया के ठीक राइट मे 200-300 मीटर चलने पर sea view नाम का होटल है, ऐसे ही 2-3 और छोटे मोटे होटल हैं, इनमे घुस कर जल्दी से जल्दी अंधेरा होने के पहले अपने लिए एक कमरा negotiate कर लीजिये। ये 1000 से लेकर 2000 तक मे मिल जाना चाहिए, मुझे अकेले के लिए 1200 मे मिला था, रूम साफ था लेकिन स्टैंडर्ड एकदम बेकार था लेकिन बजट कम करने के लिए आप ये कंप्रोमाइज करिए । अन्यथा 2000-3000 तक मे कोई न कोई रिज़ॉर्ट पहले से बुक कर सकते हैं, लेकिन इधर हम लोग होटल मे मौज मारने नहीं समुंदर मे मौज मारने आए थे । होट्ल के कमरे मे हमे सिर्फ सोना है इसलिये सिर्फ besics चाहिए । हम सिर्फ कम बजट वाले options डिस्कस कर रहे हैं अन्यथा इधर ताज होटल भी है । जितने का उनका कमरे का रेट है उतने का आपका पूरा ट्रिप बजट भी नहीं होगा । 

शाम के 6-7 बजे तक आपका ये सब काम done हो जाएगा । इसके बाद आप 600 रुपये प्रति दिन की स्कूटी भी ले सकते हो, या फिर अगर अभी भी पैदल चलने की हिम्मत बाकी है तो 2 किलोमीटर अंदर की तरफ चलो, इधर एक ही सड़क है तो कोई confusion नहीं है किधर को चलना है, 2 किलोमीटर चलने पर SBI ATM और बैंक आएगी जोकि इस समय पर बंद होगी । इसके बगल मे official शराब का ठेका है, यहाँ से अपने काम का सामान लेना चाहो तो ले लो । अंडमान मे गोवा वाली नाइट लाइफ नहीं है तो वापस होटल ही आ जाओ या फिर यूं ही थोड़ा विचरण कर लो । थोड़ी देर मे वैसे भी समुंदर से बोर हो जाओगे, जेटी एरिया मे ही शाम को गोलगप्पे वाला भी लगाता है तो वो भी टाइम पास के लिए खा लेना । UPI पेमेंट चलती है लेकिन नेटवर्क आएगा या नहीं ये आपके किस्मत पर निर्भर है । वैसे पेमेंट करने भर का नेटवर्क आता है लेकिन 4K विडियो यू ट्यूब पर देखने भर का नहीं । 

पी पा के या फिर बिना पिये ही जल्दी सो जाओ क्यूँ की आज तो थकान महसूस होनी ही चाहिए, 

अगले दिन सुबह लगभग 5.30 पर उठा कर जल्दी से Nemo बीच जोकि पैदल ही जा सकते हो जोकि जेट्टी एरिया से कुल 1 किलोमीटर भी नहीं होगा और हल्का सा छिपा हुआ रास्ता है, तो किसी से पहले ही पूछ के माइंड मे कैलकुलेशन कर लेना । इधर ही स्कूबा diving होती है । इधर पहुचोगे तो सुबह वाला बैच इकठ्ठा हो रहा होगा, धीरे से स्कूबा वाले से रो धो के 3000-3500 मे डील सेट कर लेना, अगर होटल वाला यही करके देगा तो 4500 और अगर कोई आपको पैकेज मे करके देगा तो 5500 का रेट है। ये भी मुश्किल है कि 3000 मे स्कूबा के लिए माने लेकिन चूंकि उसका रेट 3500 ही है तो 3500 मे मान ही जाएगा । फिर 2 घंटा ट्रेनिंग करो फिर बोट से बीच समुन्द्र मे जाओ, स्कूबा करके 9.30 तक वापस आ जाओगे, फोटो विडियो वो आपके फोन मे वहीं ट्रान्सफर कर देंगे। उसके बाद तुरंत बगल मे शिपिंग वालों का ऑफिस है, उधर से ही अगले दिन कि नील आईलैंड जाने कि टिकट कटवा लो, इधर भीड़ नहीं मिलेगी लेकिन आधार कार्ड का फोटो कापी लगेगा तो वो तो आपके पास पहले से ही होगा, और साथ मे पेन जरूर रखना, form 2 line का ही है लेकिन भरना तो पड़ेगा ही ।  और टिकट भी आसानी से मिल जाएगी । नील आइलैंड की टिकट अगले दिन की सबसे आखरी वाले स्लॉट की लो । नील आईलैंड कि बुकिंग के बाद अब बुक करो 24 घंटों के लिए स्कूटी और मचा दो पूरे आइलैंड मे हाहाकार, पूरा आइलैंड कुल 15 किलोमीटर का ही है । सब गली कूची स्कूटी से 2 घंटा मे घूम डालो, अगर स्कूटी का 600 रुपये महंगा लग रहा हो तो शायद 200 रुपये कि साइकल भी मिलती है । वो पता करके ले लो । 

वैसे पहले तो स्कूटी लेते ही पहुचो एलिफ़ेंट बीच के ट्रेक पर क्यूंकी इसका ट्रेक का टाइम थोड़ा फिक्स है, इधर मौज मारने के बाद राधानगर बीच जाओ । ये ही बेस्ट बीच है और सारा crowd इधर ही जाता है । एक छोटे बैग मे एक्सट्रा undergarment रक्खो, पावर बैंक भी रखों और एक हाफ पैंट भी रक्खो, एक्सट्रा टीशर्ट मन करे तो रक्खो टी शर्ट मन न करे तो न भी रक्खो, पहने पहने ही सूख जाती है । बस नीचे के पार्ट पर गीले कपड़े ज्यादा uncomfortable होते हैं । और राधानगर बीच पर एकदम साफ सुथरा 20 रुपये देके कपड़े बदलने का सिस्टम है। राधानगर बीच पर आराम से पड़े रहो लेकिन sunset के टाइम पर इसके एकदम दूसरे छोर वाले एक अन्य बीच जोकि 15 किलोमीटर दूर है और पहुचने मे सिर्फ 15 मिनट ही लगेंगे उधर चले जाओ । वो बीच वैसे भी नहाने वाला  बीच नहीं है, उधर लहरें तेज हैं और समुंदर एकदम से गहरा होता जाता है इसलिए इधर जाओ, बढ़िया मार्केट है, खाओ पियो, देखो और फोटो शोटो खीच के वापस राधानगर बीच आ सकते हो लेकिन अंधेरे मे समुंदर देखने पर कुछ दिखता नहीं और लहरों की आवाज से डर भी ज्यादा लगता है । फिर भी बीच के किनारे 1-2 किलोमीटर walk कर सकते हो, लेकिन हाई टाइड और लो टाइड को थोड़ा समझ लेना । कहीं ऐसा न हो आप कुछ ज्यादा ही आगे चले जाओ और फिर हाई टाइड हो जाए और समुंदर का पानी बढ्ने लगे और जबतक आपको समझ आए तब तक आपके पीछे का पूरा समुद्री किनारा डूबा पड़ा हो । ऐसे मे जीवन मरण के संकट भी पैदा हो सकते हैं । 

खैर फिर होटल आके सो जाओ, सुबह फिर से जल्दी उठो और पहुचो राधा नगर बीच । इधर दम भर के ऐश करो, नहाओ और 8-9 बजे तक बोर हो जाओगे फिर इधर से वापस आपके अपनी स्कूटी जमा कर दो । फिर नील आइलैंड वाले जहाज का इंतजार करो । नील आइलैंड और ज्यादा छोटा आइलैंड है । कुल 5-6 किलोमीटर रेंज है बस । इधर भी पहुच कर स्कूटी या 200 रुपये रेंट वाली साइकल ले लो । शायद इस आइलैंड पर ठेका नहीं है तो आपका सामान हैलोक से ही ले लेना । फिर नील आइलैंड पर सस्ता रूम ढूंढ लो । मुझे एक लोकल से शिप मे दोस्ती हो जाने के कारण एक बहुत बढ़िया रिज़ॉर्ट उसने खुद 1000 रुपये मे करवा दिया था । उसके बाद वहीं से sun set देख आओ, बीच मे मार्केट पड़ेगी वो भी कर लो, अगले दिन सुबह लक्षमनपुर बीच निपटा लो, नील आई लैंड की दोनों साइड कुल 6-7 km दूर हैं तो आराम से कवर हो जाती हैं । नहाने के लिए सिर्फ राधानगर बीच सबसे बेहतर है हैवलॉक वाला । बाकी सारे बीच सिर्फ घूमने मे ज्यादा मजा आएगा। 

लेख घनघोर लंबा हो चुका है इसलिए यही रोकते हैं, लेकिन अभी इधर छोटा मोटा एक्सप्लोर करने को बहुत कुछ है । पोर्ट ब्लेयर तो अभी घूमे भी नहीं हैं । बस यही 2 आइलैंड मे बहुत सारा सुकून है । फोन के नेटवर्क ढंग के आते नहीं है । पूरा दिन सुकून से घूमने को खाली है । सारी फोटो पिछली साल की अंडमान ट्रिप से हैं । चूंकि मुझे LTC मिलती है तो मुझे आने जाने के सस्ते जुगाड़ ढूँढने की आवश्यकता नहीं लेकिन यदि आपको जाना है तो आप टाइट बजट मे भी अंडमान को explore कर सकते हो । अपने भर का ठीक ठाक कमा सक्ने की वजह से मैं तो स्वयं बहुत ज्यादा टाइट बजट मे नहीं रहता लेकिन मेरी observation मे मैं affordable चीजों पर नजर रखता हूँ और अगर आप लोगों को अंडमान पाहुचना महंगा लगे तो किस तरह से बजट कट करें उसके संबंध मे सलाह दे सकता हूँ । 

अंडमान overcrowded प्लेस नहीं है क्यूंकी हैवलॉक और नील आईलैंड पर सिर्फ लिमिटेड लोग ही शिप से जा सकते हैं । इसलिए आफ सीजन और हाई सीजन जैसे स्यापे उधर सिर्फ बताने भर के हैं लेकिन acutally मे हैं नहीं । उनके होटल के बेकार कमरे भी शिमला और मसूरी के used कमरों से कहीं बेहतर हैं । सभी आई लैंड साफ सुथरे हैं । नॉर्थ की घनघोर सर्दियों मे भी मौसम बहुत गरम है इसलिए अगर आपको कमरे से निकाल के बाहर भी फेक दिया जाये तो आप सड़क पर खुले मे भी सो सकते हैं । सड़क पर खुले मे सोना मैं रेकमेंड नहीं करता लेकिन just in case आप बहुत गरीब हैं और किसी तरह हवाई जहाज पकड़ के अंडमान पहुच गए हैं तो ये भी ट्राई कर सकते हैं । अंडमान को इतनी चिंदीचोरी के बाद इतना सस्ता प्लान करा जा सकता है । बाकी अगर पैसों की कोई बात नहीं है तो मेरा रेकमेनडेशन है आप प्रोपर पैकेज लेके जाएँ । ट्रैवल एजेंट कुछ पैसे जरूर लेंगे लेकिन वो आपको सुविधा भी देते हैं । परिवार के साथ जा रहे तो एंजॉय करने के लिए जाएँ, चिंदी चोरी वाले काम जो इस पोस्ट मे लिखे हैं वो न करें । अच्छे से खर्च करें और एंजॉय करें । 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें