मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन-डॉ सुनीलम
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय संयोजक मंडल के सदस्य , अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के वर्किंग ग्रुप के सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में संयुक्त किसान मोर्चा एवं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयुक्त आव्हान किसान आंदोलन में 200 शहीद किसानों और पुलवामा हमले में 44 शहीद जवानों को मशाल जूलूस और कैंडल मार्च आयोजित कर उनके बलिदान को सम्मानपूर्वक याद किया गया।
डॉ सुनीलम ने कहा कि किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा किसान महापंचायत आयोजन का सिलसिला जारी रहेगा। डॉ सुनीलम ने कहा कि किसान आंदोलन में समाज के सभी तबके को जोड़ने का प्रयास जारी है।उन्होंने बताया कि ग्वालियर में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा महाराज बाड़ा से फूल बाग धरना स्थल तक मशाल जलूस के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ सुनीलम,राम विलास गोस्वामी,अखिलेश यादव जिलाध्यक्ष रमेश परिहार, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, श्याम यादव, विश्वजीत रतोनिया, रायसिंह बौद्ध, रूपेश जैन, मयंक रावत, कमलेश शर्मा, रीना शाक्य, आकांक्षा धाकड़ सहित समन्वय समिति के पदाधिकारी, पूर्व सैनिक, समाजसेवी एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
मुलताई के ग्राम परमंडल में किसंस के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद किसान स्तंभ तथा शहीद मनोज चौरे के स्टेच्यू के सामने एकत्र होकर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के, उपाध्यक्ष लक्ष्मण बोरबन, प्रदेश महामंत्री भागवत परिवार, रामदयाल चौरे,डखरू महाजन, विनोदी महाजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इंदौर के सत्राती, खालघाट में मेधा पाटकर के नेतृत्व में सेंचुरी मिल के गेट पर आंदोलनरत श्रमिकों के आंदोलन को 1200 दिन पूरे होने पर जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारियों एवं श्रमिकों का सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमे पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में मशाल जुलूस निकला तथा दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत शहीद किसानों को श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा संकल्प लिया कि हठधर्मी सरकार के आगे नहीं झुकेंगे।सम्मेलन में पीथमपुर से प्रतिभा, अवटेक के कर्मचारी यूनियन एवम् मराल निमरानी के साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सम्मेलन को प्रमुखता से मेधा पाटकर, रामस्वरूप मंत्री, दिनेश सिंह कुशवाह, सुनील गोपाल, प्रवीण ,प्रमोद नामदेव,धरमपाल अधिकारी, एड. विजय शर्मा,ज्योति जी,कमरू बाई आदि ने संबोधित किया।
रीवा में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह, किसंस के रीवा क्षेत्र संयोजक इंद्रजीतसिंह शंखू एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा रीवा के स्वामी विवेकानंद पार्क से शिल्पी प्लाजा चौक तक,जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय, जवा शास्त्री चौराहा सेमरिया, देवतालाब गेट से मंदिर तक चाकघाट एवं जयस्तंभ सिरमोर मैं भी कैंडल मार्च के साथ श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान पूर्व सैनिक, समाजसेवी एवं सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
सिवनी में किसंस के प्रदेश सचिव डॉ राजकुमार सनोडिया एवं जिलाध्यक्ष रामकुमार सनोडिया के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम जैतपुर पहुंच कर शहीद आदेश बघेल (भूरा ) के परिजनों की उपस्थिति में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के शहीद किसानों एवं पुलवामा में हुए शहीदों को याद किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए एक मिनिट का मौन रखा तदुपरांत ग्राम जैतपुर के जागरूक युवाओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया । जबलपुर में संयुक्त किसान आंदोलन समर्थक मोर्चा द्वारा सिविक सेन्टर पर एकत्र होकर मालवीय चौक तक केंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों और किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं पुलवामा के दोषियों की सजा की मांग की गई । इस दौरान रामरतन यादव, घनश्याम यादव,नरेश चक्र वर्ती , सुधीर शर्मा, सरमन रजक,अनुराग सिंह, डॉ. मुस्ताक मंसुरी,अतुल मोदी आदि उपस्थित रहे।
भोपाल से किसान जाग्रति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इरफान जाफरी ने बताया कि भोपाल में संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसे भोपाल के नागरिकों का भारी समर्थन मिला। अशोकनगर के गाँधी पार्क में केंडल मार्च एवं मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । यह केंडल मार्च गाँधी पार्क अशोकनगर से शुरू होकर तुलसी पार्क से गुजरते हुए पुनः गाँधी पार्क पर सम्पन्न हुआ जहां इन शहीदों को स्मरण किया गया।