अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ट्रंप के टैरिफ का असर, मार्क जुकरबर्ग 200 अरब डॉलर क्लब से ही बाहर हो गए

Share

वाशिंगटन। ट्रंप के टैरिफ ने अमेरिकी शेयर मार्केट की लंका नहीं लगाई है बल्कि इसका असर अमेरिकी अरबपतियों पर भी पड़ा है। टैरिफ ने एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, वॉरेन बफे,लैरी पेज, लैरी एलिसन, स्टीव बाल्मर, सर्गी ब्रिन और बिल गेट्स की संपत्ति में सेंध लगा दी। मार्क जुकरबर्ग 200 अरब डॉलर क्लब से ही बाहर हो गए।

वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को आए भूचाल से टेक कंपनियों के शेयर हवा हो गए। इससे अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल दिख रही है। पूरी टॉप-10 लिस्ट लाल नजर आ रही है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में नंबर वन से 17वें पोजीशन तक के अरबपतियों को गुरुवार बहुत खराब दिन रहा।

एलन मस्क को 11 अरब डॉलर की चोट लगी। अब उनका नेटवर्थ 322 अरब डॉलर रह गया है। जेफ बेजोस का नेटवर्थ 15.9 अरब डॉलर कम होकर 201 अरब डॉलर रह गया। मार्क जुकरबर्ग ने 17.9 अरब डॉलर गंवाया है। अब वह 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। इनके पास अब 189 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है।

वॉरेन बफे को 2.57 अरब डॉलर की चोट पहुंची है। बिल गेट्स को सबसे कम 291 मिलियन डॉलर का झटका लगा है। लैर एलिसन को 8.10 अरब तो लैरी पेज को 4.79 अरब डॉलर की चोट पहुंची है। स्टीव बाल्मर को 2.25 और सर्गी ब्रिन को 4.46 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

वॉल स्ट्रीट में भूचाल
बता दें डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर निवेशकों का रिएक्शन ऐसा रहा कि गुरुवार को S&P 500 में 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट दर्ज की गई। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 4.0% या 1,600 अंकों से अधिक का गोता लगाकर 40,545.93 पर बंद हुआ।

S&P 500 के लिए यह गुरुवार जून 2020 के बाद सबसे खराब दिन रहा। एसएंडपी 4.8% लुढ़क कर 5,396.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट में 6.0% की गिरावट दर्ज की गई और यह 16,550.60 पर बंद हुआ। यह मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।

ramswaroop mantri

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें