अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाले महाराष्ट्र के दो ओपिनियन पोल

Share

मुंबई:  बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की चिंता बढ़ाने वाले दो ओपिनियन पोल आए हैं। ओपिनियन पोल दो अलग-अलग न्यूज चैनल्स ने कराए हैं। इनके नतीजे बीजेपी के 45 पार के दावे को ध्वस्त करते दिख रहे हैं और महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी के दावों को सच होते दिखा रहे हैं।

TV9 ने जो सर्वे कराया है, उसमें देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों और 4,123 विधानसभा क्षेत्रों में 1 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच रायशुमारी किए जाने का दावा किया गया है। दावा है कि इस सर्वे को पूरा करने और भरोसेमंद नतीजे पाने के लिए रैंडम नंबर जनरेटर से 25 लाख लोगों को कॉल किए गए हैं। दूसरा सर्वे एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर किया है। दोनों सर्वे मंगलवार को दोनों चैनलों पर प्रसारित किए गए हैं।

क्या कहता है महाराष्ट्र का सर्वे (48 सीटें)
TV9 ने जो सर्वे करवाया है उसमें बीजेपी को 25, शिवसेना (शिंदे) को 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं एनसीपी (अजीत) एक भी सीट जीतते दिखाई नहीं दे रही है। इस सर्वे में शिवसेना (उद्धव) को 10, कांग्रेस को 5 और एनसीपी (शरद) को भी 5 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा abp, C-Voter के सर्वे में बीजेपी 21-22 और शिवसेना (शिंदे) को 9-10 सीटें दी गई है। वहीं एनसीपी (अजित) इस सर्वे में भी खाता नहीं खोला पाई है। इस सर्व में शिवसेना (उद्धव) को 9, कांग्रेस को 3 और एनसीपी (शरद) को 5 सीटें दी गई है।

सर्वे की कुछ खास बातें
– अजित पवार को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दोनों ही सर्वे में अजित के नेतृत्व वाली एनसीपी को एक भी लोकसभा सीट मिलती नहीं दिख रही। यहां तक कि बारामती, जहां अजित अपनी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा को चुनाव लड़ा रहे हैं, वह सीट भी सर्वे में अजित के खाते में जाती नहीं दिख रही।
– दोनों सर्वे यह बता रहे हैं कि बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीत रही है, लेकिन महाराष्ट्र में 45 पार का सपना सच होता नहीं दिख रहा।
– TV9 का सर्वे बता रहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 40.22 फीसदी वोट मिलेंगे और विपक्षी इंडिया अलायंस को 40.97 फीसदी। इंडिया को एनडीए से 0.75% वोट ज्यादा मिलेंगे।
– abp, C-Voter सर्वे का अंदाजा है कि मुंबई की सभी 6 सीटों पर महायुति को जीत मिलने की संभावना है, हालांकि अब तक मुंबई में तीन सीटों पर पूरे उम्मीदवार भी घोषित नहीं हुए हैं।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें