मध्य प्रदेश में करीब 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश का दौर अब थम गया है। कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर एक बार बारिश की चेतावनी जारी की है।
भोपाल: मध्य प्रदेश के लोगों को बेमौसम बारिश से आखिरकार निजात मिल ही गई। शनिवार को प्रदेश के दो ही जिलों में ही पानी गिरा वहां सिर्फ बूंदाबांदी हुई है। इसके साथ ही पिछले 15 दिनों से जारी बेमौसम बारिश का दौर थम गया है। भले ही इस बार गर्मी देरी से आई है,लेकिन शनिवार को निकली तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान भी बढ़कर 39 डिग्री तक पहुंच गया। राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड हुआ। पिछले दिनों बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
- इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक प्रदेश के 2 जिले रतलाम और उज्जैन में बारिश हुई है। रतलाम में 0.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि उज्जैन में सिर्फ बूंदाबांदी हुई है। इसके पहले शुक्रवार शनिवार के दरमियान इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान
प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान रतलाम और नरसिंहपुर में 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी राजधानी भोपाल में 36.7, ग्वालियर में 38.5, इंदौर में 35.2, खंडवा में 37.1, उज्जैन में 35.6, नोगांव में 38, सतना में 37.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पानी गिरने बिजली चमकने और गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की चेतावनी जारी की है। इंदौर संभाग के जिलों में और सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगल जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है, यहां झमाझम बारिश हो सकती है।
तापमान में भी होगी वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जहां बारिश की गतिविधि कम होंगी। वहीं, प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़त रिकॉर्ड हो सकती है। राज्य के अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज होगा।