मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाहको मुकेश दरबार नाम के एक व्यक्ति ने धमकी दी है कि वह मंत्री के परिवार (Family) के खत्म कर देगा. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश दरबार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस पर मंत्री कुंवर विजय शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनके समर्थन में महिलाओं का समूह भी देखने को मिला.
इस मौके पर इस धमकी पर पलटवार करते हुए मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि आज, ये महिलाएं यहां आई हैं क्योंकि यह उनके भाई के जीवन और सम्मान की रक्षा करना चाहती हैं. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ”उसने (मुकेश दरबार) मेरी पत्नी को धमकी दी कि वह उसे विधवा बना देगा. अगर कोई नेता दूसरे नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो क्या ये महिलाएं उन्हें छोड़ देंगी? लेकिन मैं नहीं चाहता कि ये महिलाएं कानून अपने हाथ में लें”.
उन्होंने कहा, ”ये सभी महिलाएं मुकेश दरबार के घर जाकर उनके माता-पिता से मिलना चाहती थीं, सोचिए अगर वे वहां चले गए तो क्या होगा. मैं कानून से बंधा हुआ हूं, मैं एक मंत्री हूं और इसलिए मैं यह सब सहन करता हूं, लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुझे प्रशासन पर भरोसा है कि वे मुकेश दरबार के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे”.
डॉ. विजय शाह को धमकी मुकेश दरबार नाम के एक व्यक्ति ने दी है। दरबार ने पहले मंत्री को फोन किया, लेकिन जब मंत्री ने फोन नहीं उठाया तो उसने भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद गोलू बोसी को फोन किया। उसने कहा कि मंत्री के पास दो-तीन दिन का समय है, वरना उन्हें और उनके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। यह धमकी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी दी गई।
दरबार, मंत्री के बेटे के खिलाफ चुनाव हार चुका है और पहले भी मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता रहा है। वह पहले भी जिला बदर हो चुका है और उसे नौकरी से भी बर्खास्त किया जा चुका है। इस धमकी के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दरबार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
कार्यकर्ता से बोला बचा सको तो बचा लो
बोसी को फोन पर दरबार ने साफ शब्दों में कहा कि मंत्री के पास सिर्फ दो-तीन दिन की मोहलत है। अगर वह अपनी जान बचाना चाहते हैं तो बचा लें, नहीं तो उन्हें और उनके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शेयर किया धमकी भरा पोस्ट
इस धमकी से मामला यहीं नहीं रुका। दरबार ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया और पोस्ट के जरिए मंत्री को खुली चुनौती दी। एक पोस्ट में उसने लिखा, “तीन दिन का समय है बच सको तो बच लो।” ऐसे पोस्ट डालकर उसने माहौल को और भी गर्मा दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश
डॉ. विजय शाह मध्य प्रदेश के एक कद्दावर नेता हैं। उन्होंने आठ बार विधानसभा चुनाव जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में उन्हें मिली जान से मारने की धमकी ने उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। हरसूद क्षेत्र के कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री पिछले 40 सालों से क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं और ऐसे में एक व्यक्ति द्वारा दी गई धमकी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुकेश दरबार कौन है
मुकेश दरबार एक आदतन अपराधी है। उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह देवास में न्यायालय में बाबू के पद पर तैनात था, लेकिन लापरवाही के आरोप में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह हरसूद में रहकर अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश करता रहा है। प्रशासन ने उसे कई बार जिला बदर भी किया है, लेकिन उसके रवैये में कोई सुधार नहीं आया।
मुकेश दरबार मंत्री के बेटे के खिलाफ हारा चुनाव
मुकेश दरबार पहले जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए मंत्री के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। तब से ही वह मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार टिप्पणियां करता रहा है। यहां तक कि उसने कई बार मंत्री के पोस्टर भी जलाए हैं। हालांकि, हर बार उसे माफ कर दिया गया था।
दर्ज हुई एफआईआर
इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकेश दरबार के खिलाफ हरसूद थाने में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, मंत्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
Add comment