पूर्वोत्तर के दो राज्यों- नगालैंड और मेघालय में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों राज्यों में 59-59 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। इधर, दिल्ली में आज सियासी पारा हाई रहने वाला है। आबकारी नीति मामले में अरेस्ट किए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई आज कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) प्रदर्शन करने वाली है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘पीएम किसान’ की 13वीं किस्त जारी करेंगे। वह कर्नाटक के शिवमोगा में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने भी जाएंगे। चुनावी राज्य के बेलगावी में पीएम विभिन्न प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे। देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।
- 05:07 AM,Feb 27 2023पीएम शिवमोगा में आज एयरपोर्ट की करेंगे शुरुआतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्य कर्नाटक जाएंगे। यह इस साल की राज्य की उनकी पांचवीं यात्रा होगी। इस दौरान, प्रधानमंत्री शिवमोगा एयरपोर्ट की शुरुआत करेंगे और बेलगावी में विभिन्न डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शिवमोगा में एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के तहत वह जिले में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। नया एयरपोर्ट करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। कमल के आकार वाले इस एयरपोर्ट की यात्री टर्मिनल बिल्डिंग में हर घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं। इस एयरपोर्ट से शिवमोगा और आसपास के दूसरे क्षेत्रों तक संपर्क और पहुंच में सुधार होने की संभावना है। अपनी इस यात्रा के दौरान वह दो रेलवे प्रोजेक्ट्स शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे। (पीटीआई)
- नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज
- नगालैंड में नई विधानसभा के गठन के लिए सोमवार को मतदान होना है। ऐसे में सबकी निगाहें उन चार महिला उम्मीदवारों पर टिकी हैं, जो नॉर्थ-ईस्ट के इस राज्य में पहली महिला विधायक बनकर इतिहास रचने की कोशिश कर रही हैं। नगालैंड में कुल 13,17,632 वोटर्स हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 49.8 प्रतिशत है। राज्य के चुनावी मैदान में कुल 183 उम्मीदवार हैं, जिनमें से चार महिलाएं हैं। इन चार महिला उम्मीदवारों में दीमापुर-3 सीट से नैशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) की हेखनी जाखलू, तेनिंग सीट पर कांग्रेस की रोजी थॉमसन, पश्चिमी अंगामी सीट पर NDPP की सलहौतुओनुओ और अतोइजू सीट से BJP की काहुली सेमा शामिल हैं।
- मूसेवाला केस से जुड़े गैंगस्टरों की जेल में मौत
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े दो गैंगस्टर मनदीप सिंह और मनमोहन सिंह की रविवार को पंजाब के तरनतारन जिले की सेंट्रल जेल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कैदियों के बीच हुई लड़ाई में दोनों मारे गए। जबकि उन्हीं की गैंग का एक अन्य साथी घायल हो गया। SSP गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि लड़ाई के दौरान बर्तनों और रॉड का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (पीटीआई)
- पंजाब विधानसभा सत्र मामला, SC जाएगी AAP
- पंजाब सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल के फैसले का जवाब नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि राज्यपाल की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर इस कदम के लिए पंजाब सरकार को कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आप नेता ने कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले को उठाया जाएगा। पंजाब सरकार और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच गुरुवार को स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब राज्यपाल ने कहा कि वह विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। राज्यपाल ने राज भवन की ओर से लिखे गए खत के जवाब में सीएम की ‘अमर्यादित’ टिप्पणी को भी याद दिलाया। इससे पहले पंजाब कैबिनेट ने 3 मार्च से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की थी।
- यूपी के सभी जिलों में मोदी जी की तानाशाही के खिलाफ कल आंदोलन होगा…. संजय सिंह ने ट्वीट कर किया ऐलान
- दिल्ली पुलिस के मुताबिक संजय सिंह समेत कई अन्य लोगों को अभी तक हिरासत में रखा गया है। हिरासत में रखे गए लोगों में से किसी को भी गिरफ्तार अभी तक नहीं किया गया है। इस बीच संजय सिंह के एक ट्वीट ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। यूपी पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि साथियों जय हिंदजंग का ऐलान हो चुका है। कल यू पी के सभी ज़िलों में मोदी जी की तानाशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा। मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा। लड़ेंगे-जीतेंगे।
- दिल्ली में मकान पर सील लगाए जाने के दौरान व्यक्ति ने आत्मदाह किया
- उत्तरपूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में जब बैंक कर्मी 33 वर्षीय व्यक्ति के मकान पर सील लगाने पहुंचे तो उसने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि बैंककर्मी अदालत के आदेश पर उसके मकान का कब्जा लेने पहुंचे थे। मृतक की पहचान कपिल कुमार के रूप में की गयी और उसकी रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अदालत कर्मी बैंक अधिकारियों के साथ उत्तरपूर्वी गोकलपुरी पुलिस थाने में पहुंचे और अदालत का आदेश दिखाकर इलाके में एक संपत्ति को कब्जे में लेने के लिए पुलिस सहायता मांगी। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने पर संबंधित कर्मियों ने अदालत के निर्देश के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में अपना काम शुरू किया। जब मकान पर सील लगाने की प्रक्रिया चल रही थी तो वंशिका कलेक्शंस के मालिक कपिल कुमार ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगा ली। उसने बैंक से लिया कर्ज नहीं चुकाया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी थी।
- सिसोदिया के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान, बोले- वह ईमानदार और साहसी
- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके घर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ईमानदार और साहसी व्यक्ति हैं। वह सच्चे देशभक्त हैं। वे बेहद शरीफ आदमी हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम देख रहे हैं कि देश में इस समय शरीफ और ईमानदार लोगों को पकड़-पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया की पत्नी से हम लोग मिलकर आ रहे हैं। उनकी पत्नी की हालत ठीक नहीं है।