अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वार्ड 53….28 साल से एक ही परिवार काबिज, फिर भी बिजली, पानी और ड्रेेनेज नहीं

Share

इंदौर

शहर के कुछ वार्डों की अंंदरूनी हालत भयावह है। ऐसा ही एक वार्ड है 53। डॉ. मौलाना आजाद नगर नाम के इस वार्ड में 50 हजार की आबादी को आज भी समस्याओं ने जकड़ रखा है। खस्ता हाल सड़कें, एक दिन छोड़कर आने वाले नलों से भी गंदा और बदबूदार पानी, अधिकांश इलाकों मेें टूटा-फूटा ड्रेनेज सिस्टम ही इस वार्ड की पहचान बन चुका है।

यहां बगीचे और खेल मैदान नहीं हैं। मुख्य सड़कों के अलावा गलियों की स्ट्रीट लाइट भी बंद है। यह वार्ड पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व पार्षद फौजिया अलीम का गृह क्षेत्र है। 28 साल से निगम में वे काबिज हैं, फिर भी मुस्लिम बहुल इस वार्ड में लोगों को मूलभूत सुविधाओं का आज भी अभाव है।

वोटर के लिहाज से 7वां सबसे बड़ा वार्ड

वोटरों के लिहाज से सातवां सबसे बड़ा वार्ड है। इसमें गवली मोहल्ला, हुसैनी मस्जिद चौक, गणेश चौक, मदीना नगर, फिरदौस नगर, कोहिनूर कॉलोनी, मीना पैलेस, इंदिरा चौक, नई बस्ती, नूरी नगर और सुमति नगर सहित आसपास का इलाका आता है।

पाइप लाइन में सीवरेज हो रही मिक्स

गवली मोहल्ला में रहने वाली सज्जो बी कहती हैं गलियों की सड़कें बदहाल हैं। एक दिन छोड़कर सुबह 8.30 बजे से करीब 45 मिनट के लिए नल आते हैं, लेकिन शुरुआती 25 मिनट गंदा और बदबूदार पानी आता है। पाइप लाइन में सीवरेज का पानी मिक्स होता है।

कोहिनूर नगर में रहने वाले रिजवान बेग बताते हैं, यहां के ज्यादातर हिस्से की ड्रेनेज लाइनें चोक हैं। सड़क से 6 से 8 इंच ऊंचे चैंबर बना दिए हैं। बारिश में सभी ओवर फ्लो होते हैं और घरों में पानी घुसता है। जिस दिन नल आते हैं, उस दिन भी सड़कों पर पानी बहता रहता है। कचरा कलेक्शन गाड़ियां भी हर इलाके में नहीं पहुंचती हैं। सुमति नगर के खाली प्लॉट कूड़ा घर बने हुए हैं।

टंकी नहीं, तब तक पानी नहीं

वार्ड में गोल चौराहे से कुछ दूरी पर नर्मदा की पानी की टंकी बनाई जा रही है। आधे से अधिक काम हो भी गया है, लेकिन बीच में दो साल काम बंद रहा। अब कोर्ट के आदेश से फिर काम शुरू हुआ है। टंकी बन जाए तो क्षेत्र में पानी की परेशानी खत्म हो सकती है। फिलहाल रेडियो कॉलोनी और स्कीम 94 से जुड़ी टंकी से पानी सप्लाय हो रहा है।

गंदा पानी न आए, इसके लिए नई लाइन डाली जा रही है

पानी की नई टंकी का काम शुरू हो गया है। कोहिनूर नगर और मदीना नगर में ड्रेनेज की समस्या दूर करने के लिए लाइन डालने का काम जारी है। नलों से गंदा पानी आने की समस्या है। इसके लिए कुछ इलाकों में नर्मदा लाइनें बदली जाएंगी। – फौजिया शेख अलीम, पूर्व पार्षद और नेता प्रतिपक्ष

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें