पुष्पा गुप्ता (महमूदाबाद)
_"नेशनल लैंड मोनेटाइजेशन कॉर्पोरेशन" (NLMC) : मोदी सरकार ने पिछले दिनों इसे बनाया है ताकि सरकारी कंपनियों (PSU) की जमीन/बिल्डिंग/अन्य प्रॉपर्टी को बेचने में आसानी हो..NLMC को 5000 करोड़ भी दिए गए है ताकि बेचने का काम रातोंरात हो जाए._
NLMC 100% भारत सरकार की कंपनी है जो PSU की प्रॉपर्टी बेचेगी। देश मे, 100% नेहरू सरकार में सभी PSU 27 करोड़ ₹ में बनाए थे..आज उनकी कीमत 150 लाख करोड़ यानी $2 ट्रिलियन है।
अनुमान है कि PSU के पास 3400 एकड़ जमीन है जिसे बेचा जाएगा..इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है? PSU के पास कई लाख एकड़ जमीन है.
हर PSU को अपनी जमीन NLMC को ट्रांसफर करना पड़ेगा..NLMC इन जमीनों की नीलामी करेगा..यानी जमीन पर से PSU का मालिकाना तो खत्म कर दिया जाएगा.
जमीन बेचने में PSU की भूमिका नगण्य रहेगी। NLMC में “प्राइवेट सेक्टर एक्सपर्ट” रहेंगे जो जमीन बेचने में सरकार की सहायता करेंगे।
PSU की संज्ञा में सरकारी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज, ISRO, सेना के इंफ्रास्ट्रक्चर, पहाड़ों की जमीन, जंगल वगैरह सबकुछ शामिल है।
किसी भी देश के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब एक सरकार खुद की प्रॉपर्टी बेचने के लिए एक सरकारी कंपनी बना रही है.
{चेतना विकास मिशन}