अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सच्चाई क्या है:जया किशोरी की ‘मॉडल अवतार’ वाली फोटो वायरल ?

Share

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी, जो अपने प्रेरक प्रवचनों और आध्यात्मिक संदेशों के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार, उनकी एक कथित ‘मॉडल अवतार’ वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।सोशल मीडिया पर कथावाचक जया किशोरी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें मॉडलिंग करते हुए दिखाया गया है। कई यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। लेकिन क्या यह तस्वीर असली है या फिर यह भी एक AI जनरेट है?

केआरके उर्फ कमाल खान ने कथावाचक जया किशोरी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये उस वक़्त की फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!’

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा दावा?

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जया किशोरी को मॉडलिंग करते हुए दिखाया गया है। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जया किशोरी अब आध्यात्मिकता से हटकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

केआरके अलावा @DosntAny1Care नाम के एक एक्स यूजर ने जया किशोरी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- यह हैं कथावाचक जया किशोरी, राजपूत समाज ऐसे पाखंडियों से दूर रहें।

जया किशोरी की तस्वीर वायरल

क्या है इस तस्वीर का सच?

जब सजग की टीम ने इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक किया तो असली सच सामने आया। सबसे पहले सजग की टीम ने जया किशोरी के प्रोफाइल पर गई और उनकी इस तस्वीर को खोजने की कोशिश की। हालांकि जया किशोरी के प्रोफाइल पर उनकी कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं थी। फिर सजग की टीम ने इस तस्वीर को जूम करके देखा तो ध्यान से देखने पर इस तस्वीर में दिख रही जया किशोरी के एक हाथ में छह उंगलियां हैं जबकि असली में उनके दोनों हाथों में पांच- पांच उंगलिया हैं। इसके साथ ही उनके गले में डली माला भी हवा में लटकी हुई है।

वायरल तस्वीर देखिए

सजग की टीम ने अपनी पड़ताल को AI की तरफ बढ़ाया। जिसके बाद इस तस्वीर को Sightengine.com पर अपलोड किया जिसके रिजल्ट के अनुसार ये तस्वीर 99 प्रतिशत AI से जनरेट की गई है।

फोटो की सच्चाई क्या है?

वायरल फोटो को जब जांचा गया तो विशेषज्ञों ने इसे AI जनरेटेड या डीप फेक बताया। इस फोटो को न तो जया किशोरी ने अपने किसी सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है और न ही इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। यह फोटो जया किशोरी के खिलाफ एक और दुष्प्रचार प्रतीत हो रही है।

पहले भी घिरी थीं विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब जया किशोरी किसी विवाद में घिरी हों। इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक DIOR ब्रांड के लग्जरी बैग के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। ट्रोल्स ने उन पर चमड़े के बैग के इस्तेमाल का आरोप लगाया।

जया किशोरी का बयान

बैग विवाद के दौरान जया किशोरी ने स्पष्ट किया था कि उनका बैग चमड़े का नहीं है। उन्होंने कहा था,
“मैंने कभी मोह-माया छोड़ने का संदेश नहीं दिया। मैं हमेशा मेहनत कर पैसे कमाने और अच्छी जिंदगी जीने का संदेश देती हूं।”

क्या कहना है विशेषज्ञों का?

वायरल फोटो को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह तस्वीर एआई आधारित छवि संशोधन तकनीकों का उपयोग करके बनाई गई है। जया किशोरी जैसी प्रभावशाली शख्सियतों के खिलाफ ऐसी छवियों का उपयोग उनके व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल ‘मॉडल अवतार’ वाली फोटो फेक है और इसे जानबूझकर जया किशोरी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रचारित किया गया है। लोग इस तरह के फेक न्यूज और मॉर्फ्ड तस्वीरों से बचें और सही जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रामाणिक स्रोतों पर भरोसा करें।

एक्स पर ट्रेंड कर रही हैं जया किशोरी

कथावाचक जया किशोरी की ये रेड ड्रेस में वायरल तस्वीर आज सोशल मीडिया के एक्स पर भी काफी ट्रेंड कर रही है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस तस्वीर का सच जानने की कोशिश कर रहे हैं।


निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हुई कथावाचक जया किशोरी की तस्वीर सजग की पड़ताल में AI से जनरेट की हुई मिली। इस वायरल तस्वीर में जया किशोरी की 6 उंगलियां दिख रही है। जबकि असली में उनके हाथ में पांच ही उंगलियां हैं।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें