अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जब अक्षय कुमार ने 7वीं मंजिल से लगा दी थी छलांग

Share

मुंबई। फिल्मों में अक्सर स्टंट सीन देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार फिल्म में एक सीन के लिए सातवीं से चौथी मंजिल पर छलांग दी थी.

फिल्मों में स्टंट सीन आम बात होती है. ये सीन एक्टर के अलावा उनके बॉडी डबल भी करते हैं. जब लगता है कि फिल्म में दिखाया जाने वाला स्टंट खतरनाक है तो एक्सपर्ट बॉडी डबल का सहारा लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ एक्टर्स अपने सभी स्टंट सीन खुद से करते हैं. एक बार तो एक्टर ने अपनी फिल्म में स्टंट सीन में सातवीं से चौथी मंजिल छलांग लगा दी थी. फिल्म का ये शॉट देखे बिना ही डायरेक्टर शूटिंग सेट से भाग गया था. आइए जानते हैं कि ये किस फिल्म और किस एक्टर का किस्सा है.

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बीती 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार ने फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के प्रमोशन के दौरान अपने सबसे चैलेंजिंग स्टंट को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘साल 1998 में फिल्म अंगारे में स्टंट के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट घबराकर सेट से भाग गए थे, उन्हें लगा कि कुछ गलत हो जाएगा.’

अक्षय कुमार ने ‘द क्विंट’ से बात करते हुए कहा, ‘अंगारे में एक स्टंट था जो मैंने सात मंजिल की बिल्डिंग से कूदकर किया था. बीच में एक सड़क थी लेकिन सिर्फ एक लेन और दूसरी तरफ एक और बिल्डिंग थी. इसलिए मुझे सातवीं से चौथी मंजिल पर छलांग पड़ी.’

‘महेश भट्ट मेरे डायरेक्टर थे और इससे पहले कि मैं स्टंट कर पाता, वहां से चले गए. महेश भट्ट ने कहा कि मुझे नहीं देखना है कि ये मर जाएगा, वो चले गए. ऐसे में मैंने वह शॉट बिना डायरेक्टर के ही किया.’

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘हमारे दर्शक 250 रुपये 350 रुपये तक का टिकट खरीदतें हैं और हमें देखने आते हैं. वो सच्चाई देखना चाहेंगे. मैं नहीं चाहता कि वे अपने आपको ठगा महसूस करें.’

अक्षय कुमार ने आगे कहा था, ‘कुछ स्टंट खतरनाक होते हैं, जिसे आपको नहीं करना चाहिए. यहां पर आपको वीएफएक्स की मदद लेनी चाहिए. स्टंट काफी रिस्की होता है. यहां तक कि जान भी जा सकता है. लेकिन ज्यादातर स्टंट खुर कर वो दर्शक को रियल एक्शन देना पसंद करते हैं.’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में उनके साथ वीर पहाड़िया नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमारी की इस फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अक्षय कुमार की उनकी कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद ‘स्काई फोर्स’ अच्छी कमाई कर रही है

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें