10 सालो में इंदौर जिले के राजनैतिक मैदान मे अगले 11 दिग्गज खिलाड़ी कौन होंगे जो इंदौर मे सरकार कहलाएंगे?
इंदौर
9 विधायक, 1 सांसद और 1 निगम का महापौर कुल मिलाकर 11!
ये इंदौर शहर और जिले की राजनीति के वो टॉप 11 खिलाड़ी होते हैं, इनके ही हाथ में इंदौर जिले की तकरीबन 45 से 50 लाख जनता का भाग्य, शहर और जिले का भूगोल, चरित्र और विकास समाहित होता है। यही 11 सत्ता है, सरकार है और सरकार का पॉवर हैं।
पिछले दो तीन दशकों से इंदौर जिले की राजनीति से निकलकर प्रदेश और देश की राजनीति में अपना सिक्का जमा चुके इंदौर शहर के कद्दावर राजनेता, जिन्होंने कॉलेज राजनीति से अपना कैरियर शुरू कर पार्षद, विधायक, सांसद और मंत्री के पदों तक पहुंचे, अदम्य साहस के धनी कद्दावर और दिग्गज कहे जाने राजनेता आज उम्र के एक ऐसे पड़ाव पर आ चुके है, जहां से वापस लौटना अब मुमकिन नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उम्र के साथ शारीरिक और मानसिक क्षमताओं की अपनी सीमाएं भी होती है।
अगले 10 सालो में इंदौर के कद्दावर और दिग्गज राजनेता कैलाश विजयवर्गीय, मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, शंकर लालवानी, तुलसी सिलावट, सज्जन वर्मा, सत्यनारायण पटेल, अश्विन जोशी, प्रेमचंद गुड्डू जैसे दिग्गज चुनावी राजनेता करीब करीब अपनी चुनावी राजनैतिक पारी खेल चुके होंगे। या राजनैतिक मैदान के स्टेडियम मे पवेलियन मे बैठकर अपने अपने मोहरे फिट कर रहे होंगे या अपने मोहरों को सपोर्ट कर रहे होंगे।
अब देखना होगा कि इनके समकक्ष या इनसे बेहतर राजनेता, इंदौर के राजनैतिक मैदान में अगले 10 सालो में वर्तमान युवा राजनेताओ मे कौन कौन ले सकता है?
और यदि किसी साफ सुथरे, सफल, समृद्ध और साहसी युवा को राजनीति के क्षेत्र मे अपना कैरियर बनाना है तो अगले 10 सालो में अपनी योग्यता, धनबल और अदम्य साहस से जनता के बीच रहकर या जनता के सरोकारों से जुड़कर चुनावी राजनीति में अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है।
सत्ता और सरकार का पॉवर किसी ईश्वरीय वरदान से कम नहीं है, और फिर वो वरदान आप को भी मिल सकता है। फिर देर किस बात की अगले 10 सालो में तैय्यार कर लो अपने आप को ईश्वरीय वरदान प्राप्त करने के लिए।
@प्रदीप मिश्रा
Add comment