अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ऎसा नाश क्यों हुआ? आपके कारण!

Share

            ~पुष्पा गुप्ता 

यह सब हुआ है :

  1. कुटुम्ब कम हुआ
  2. सम्बंध कम हुए
  3. नींद कम हुई.
  4. बाल कम हुए
  5. प्रेम कम हुआ
  6. कपड़े कम हुए
  7. शिष्टाचार कम हुआ
  8. लाज-लज्जा कम हुई
  9. मर्यादा कम हुई
  10. बच्चे कम हुए
  11. घर में खाना कम हुआ
  12. पुस्तक वाचन कम हुआ
  13. भाई-भाई प्रेम कम हुआ
  14. चलना कम हुआ
  15. खानपान की शुद्धता कम हुई
  16. खुराक कम हुई
  17. घी-मक्खन कम हुआ
  18. तांबे – पीतल के बर्तन कम हुए
  19. सुख-चैन कम हुआ
  20. अतिथि कम हुए
  21. सत्य कम हुआ
  22. सभ्यता कम हुई
  23. मन-मिलाप कम हुआ
  24. समर्पण कम हुआ
  25. बड़ों का सम्मान कम हुआ
    27 सहनशक्ति कम हुई
    28 धैर्य कम हुआ
    29 श्रद्धा-विश्वास कम हुआ
    30 मास्टर जी का सम्मान कम हुआ
    31पूजा, वंदना कम हुआ
    32 लोगो से मेल मिलाप कम हुआ.
    और भी बहुत कुछ कम हुआ जिससे जीवन सहज था, सरल था.

संतान को दोष न दें. बालक/बालिका को ‘इंग्लिश मीडियम’ में पढ़ाया. ‘अंग्रेजी’ बोलना सिखाया। ‘बर्थ डे’ और ‘मैरिज एनिवर्सरी’ जैसे जीवन के ‘शुभ प्रसंगों’ को ‘अंग्रेजी कल्चर’ के अनुसार जीने को ही ‘श्रेष्ठ’ माना। माता-पिता को ‘मम्मी’ (लाश) और ‘डैड’ (मृत) कहना सिखाया।

       जब ‘अंग्रेजी कल्चर’ से परिपूर्ण बालक या बालिका बड़ा होकर, आपको ‘समय’ नहीं देता, आपकी ‘भावनाओं’ को नहीं समझता, आप को ‘तुच्छ’ मानकर ‘जुबान लड़ाता’ है और आप को बच्चों में कोई ‘संस्कार’ नजर नहीं आता है : तब घर के वातावरण को ‘गमगीन किए बिना’ या ‘संतान को दोष दिए बिना’ कहीं ‘एकान्त’ में जाकर ‘रो लें’.

   *ऎसा क्यों हुआ?*

     पुत्र या पुत्री की पहली वर्षगांठ से ही,’भारतीय संस्कारों’ के बजाय, ‘केक’ कैसे काटा जाता है सिखाने वाले आप ही हैं. ‘हवन कुण्ड में आहुति’ कैसे दी जाए, आदर-सत्कार के संस्कार देने के बदले केवल ‘फर्राटेदार अंग्रेजी’ बोलने को ही अपनी ‘शान’ समझने वाले भी शायद आप ही हैं.

    बच्चा जब पहली बार घर से बाहर निकला तो उसे ‘प्रणाम-आशीर्वाद’ के बदले ‘बाय-बाय’ कहना सिखाने वाले आप हैं.

    परीक्षा देने जाते समय बड़ों के पैर छूने’ के बदले ‘Best of Luck’ कह कर परीक्षा भवन तक छोड़ने वाले आप हैं. बालक या बालिका के ‘सफल’ होने पर, घर में परिवार के साथ बैठ कर ‘खुशियाँ’ मनाने के बदले ‘होटल में पार्टी मनाने’ की ‘प्रथा’ को बढ़ावा देने वाले आप हैं.

   बालक या बालिका के विवाह के पश्चात् असहायों की मदद के लिए भेजने से पहले ‘हनीमून’ के लिए ‘फाॅरेन/टूरिस्ट स्पॉट’ भेजने की तैयारी करने वाले आप हैं.

*गलती किसकी?*

मात्र आपकी.अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय भाषा’ है. कामकाज हेतु इसे ‘सीखना’है,अच्छी बात है पर भाषा, उनका कल्चर नहीं. अंग्रेजी ‘संस्कृति’ को,’जीवन में उतारने’ की तो कोई बाध्यता नहीं थी? 

     अपनी समृद्ध संस्कृति को त्यागकर नैतिक मूल्यों,मानवीय संवेदनाओं से रहित अन्य सभ्यताओं की जीवनशैली अपनाकर हमनें यह पाया :

   अवैध संबध. टूटते परिवार. व्यसनयुक्त तन. थकेहारे मन. छलभरे रिश्ते. अभद्र-अनुशासनहीन संतानें. असुरक्षित समाज. भयावह भविष्य.

  काश! आप घर वापसी करते. (चेतना विकास मिशन).

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें