अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वे गांधी और कांग्रेस से इतना भयभीत क्यों है?

Share

सुसंस्कृति परिहार

वे यानि कौन! उन्हें अब तो सब जानने पहचानने लगे हैं ।ये वही लोग हैं जिन्हें आज गोडसे वादी कहा जाता है।बड़ा नाज़ुक सा सवाल यह है कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मारकर भी अब तक क्यों डरते हैं ?जबकि केन्द्र और बहुतेरे राज्यों में उन्हीं की सरकार है।इस सवाल का उत्तर एक साधारण व्यक्ति देते हुए कहेगा कि –क्योंकि उन्होंने गांधी की हत्या की है और गांधी की आत्मा आज भी हत्यारों को चैन से रहने नहीं देती जब तक उसका वे तर्पण नहीं करेंगे। अमूनन ग्रामीण क्षेत्रों में कहा जाने वाला एक सत्य यह है।वे यह मानते हैं कि हत्यारे हमेशा भयभीत रहते हैं।जब एक सच्चे संत को इस तरह मारते हैं तो हत्या मगरे पर से बोलती है।

बहरहाल यह बात मानसिक अशांति तो देती ही है।आज महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर बार बार बापू और उनके हत्यारे याद आना स्वाभाविक है।कहने को तो अब गोडसे नहीं है किन्तु जिस विचारधारा से प्रेरित होकर गोडसे अपने 12वें प्रयास में सफल होता है उसके लोग आज देश की सत्ता पर काबिज हैं।जो लोग यह कहते हैं कि यह हत्या भारत पाक विभाजन में पाकिस्तान को दी जाने वाली राशि से सम्बंधित है वह झूठ है क्योंकि गांधी जी को मारने की कोशिश तो बहुत पहले से शुरू थी।

वे गांधी को सिर्फ इसलिए मारना चाहते थे क्योंकि वे सर्वधर्म समभाव को मानते थे।वे जांत पांत के भेद को समाप्त करना चाहते थे।वे महिलाओं को बराबरी का दर्जा देना चाहते थे।वे नफरत के सख्त  खिलाफ थे उनकी इच्छा थी कि भारत-पाकिस्तान बंटवारा ना हो। किंतु मुस्लिम लीग और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोग जो अंग्रेजों के चाटुकार थे ये दोनों संगठन 1925 में सिर्फ इसी मकसद से बने थे कि भारत को हिंदू राष्ट्र और पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र बनाया जाए।वो तो गांधी , नेहरू,पटेल, मौलाना आजाद जैसे असंख्य लोग थे जिन्होंने भारत की अपनी सांस्कृतिक पहचान जिसे गंगा जमुनी तहज़ीब कहा जाता है, को बचाने यह फैसला लिया जो जाना चाहे जा सकते हैं जो भारत में रहना चाहते हैं वे बेहिचक यहां रह सकते हैं। गांधी ये भी नहीं चाहते थे कोई मुसलमान भारत छोड़ कर जाए। संकीर्ण विचारधारा से लैस मुस्लिम लीग और संघ को इस बात से गहरा आघात लगा ।वे तो ये मान बैठे थे कि एक एक मुसलमान पाकिस्तान खदेड़ दिया जायेगा।

मूलतः यह मुद्दा ही गांधी और कांग्रेस से नफरत का कारण बना।1950में जब हमारा गांधी की विचारधारा को मजबूत करने वाला संविधान आया तब से वे तिरंगा ही नहीं बल्कि राष्ट्र गान से भी  घृणा करते रहे याद कीजिए नागपुर के प्रमुख संघ कार्यालय में पिछले कुछ सालों से भगवा की जगह  तिरंगा लगाया गया है। राष्ट्र गान के विरोध में बराबर पहलकदमी हुई खैरियत है वह बचा हुआ है।इस संघवादी सरकार की नज़र साबरमती आश्रम पर भी है एक दिन राजघाट पर भी होगी। बापू के बारे में तथाकथित हिंदू धर्म संसद में अपमान जनक बातें की गई।किसी ने खेद भी नहीं जताया। उनके प्रिय भजन अलाईडविद मी को भी हटा दिया गया।  गुजरात में राष्ट्रपिता गांधी की उपेक्षा कर सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा का निर्माण कुछ ऐसी बातें हैं जो साफ इंगित करती है कि वे गांधी के सिर्फ हत्यारे नहीं है बल्कि उनकी विचारधारा से बुरी तरह आहत भी है।दिल्ली सरकार ने कार्यालयों में सिर्फ़ अम्बेडकर साहब व शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाने को कहा।देश में सरकारें किसी भी दल की रही हो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर लगाने का नियम रहा है। केजरीवाल के लिये भी गॉधीजी अब अप्रासंगिक हो गये है क्योंकि वे भी संघ की बी टीम वाले हैं।

हम सब जानते हैं कि पहले गोडसे वादी विचार धारा ने गांधी जी की हत्या के बाद हिंदू राष्ट्र का सपना देखा था वह गांधी के अनुयायियों ने पूरा नहीं होने दिया।बावरी ढहाने और गुजरात नरसंहार से मिली कथित ऊर्जा और झूठ के पाखंड से इन्हें बहुसंख्यक समुदाय की मात्र तीस फीसदी वोट के दम पर केन्द्र सरकार में ये पहुंच गए और यहीं से गोडसे विचारधारा हावी होना शुरू हो गई।जे एन यू में जबरिया टुकड़े टुकड़े गैंग की चपेट में पढ़ रहे छात्रों को देशद्रोह के आरोप में फंसाया। मुस्लिमों को डराने सी ए ए कानून लाया गया। दुनियां में गांधी वादी तरीके से मुस्लिम महिलाओं का इतना ज़बरदस्त प्रतिरोध आज तक कहीं नहीं हुआ जिसमें बच्चेऔर वृद्ध महिलाओं की बड़ी तादाद रही। इस जन आंदोलन को दीगर समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं का देश भर से समर्थन तो मिला ही है।देश के शहर कस्बों में भी शाहीन बाग स्थापित हुए। विदेशों से भी प्रतिरोध के स्वर बराबर आए।कुल मिलाकर जे एन यू और सी ए ए आंदोलन ने गांधी वादी आंदोलन का रवैया अख्तियार कर सरकार पर भरपूर दबाव बनाया वे कुछ नहीं कर पाए।

उसके बाद एक साल से अधिक चले संयुक्त किसान मोर्चे के गांधीवादी आंदोलन ने तो ना केवल सरकार झुकाया बल्कि अपनी तमाम मांगों के लिए राजी भी कर लिया।यह गांधीवादी किसान आंदोलन विदेशी पाठ्यक्रम में शामिल हुआ। गांधी जी की यह महत्वपूर्ण देश आज देश के लिए भी वरदान साबित हो रही है। अफसोसनाक ये रहा कि अंग्रेजों के लिए किए आंदोलन की जरूरत देश को पड़ गई क्योंकि अंग्रेजों के मददगार यूं कहें देश के गद्दारों के इतिहास वाले संघ की भाजपा सत्ता में है।

आज महात्मा गांधी जी की विचारधारा से प्रेरित होकर भारत जोड़ो नफरत छोड़ो यात्रा 3500 कि मी से अधिक पदयात्रा करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर के श्रीनगर पहुंची है।जिसका नेतृत्व संयोग से कांग्रेस के सांसद राहुल कर रहे हैं।जिसे तमाम देशवासियों का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।इन गांधीवादी आंदोलनों से भी केंद्र सरकार विचलित है।जिस गांधी विचारधारा को ये समाप्त करने की कोशिश में लगे हैं आज वही गांधीवादी विचारधारा इनकी सरकार को खुलकर चुनौती दे रही है। गांधी की इस ताकत का एहसास सरकार को हो चुका है। देशवासियों को चाहिए कि गांधी और स्वाधीनता के तमाम नेताओं के संघर्ष और तौर तरीकों से घर घर में अपने बच्चों को परिचित कराएं ताकि कठिन दौर में तमाम गांधीवादी रास्ते का अनुशीलन कर सकें। गांधी तब तक दुनिया के लोगों को राह दिखाते रहेंगे जब तक देश से असमानता,अंध धार्मिकता, जातिवाद आदि व्याधियां समाप्त नहीं हो जातीं।वे अपनी विचारधारा के साथ ज़िंदा हैं। गोडसे वादी गांधी की हत्या के 74वर्ष बाद पिछली पुण्यतिथि पर ‘ मैंने गांधी को क्यों मारा’ फिल्म रिलीज कर यह बताने की कुचेष्टा करअपने पाप धोने की कोशिश की। आखिरकार यह सब क्यों?’सवाल वहीं बराबर उठता है कि ये बापू से क्यों अब तक डरे हुए हैं। जो डरते हैं वही सफाई  देते हैं जो हत्या के अपराध में कहीं ना कहीं शामिल होते हैं?

बहरहाल यह सत्य है कि जब जब भाजपा गांधीजी विचारधारा के खिलाफ खड़ी होती तब तब बापू अवाम को निडरता का संदेश देकर देश को जागृत करने युवाओं की फ़ौज खड़ी कर देते हैं जो।देश को मज़बूत करते हैं।आज राहुल गांधी के साथ शीत,वर्षा ,ताप और आतंकवाद से निडर हज़ारों नौजवान नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा में अगर शामिल हैं तो यह महात्मा गांधी की ही विचारधारा है जो कांग्रेस के एजेंडे का भी मूल है।हम समझ सकते हैं कि संघी, भाजपाई क्योंकर गांधी जी और कांग्रेस का खात्मा करने उतारु हैं लेकिन बापू और कांग्रेस को जितना मारने की कोशिश होगी वह उतने ही वेग से आगे बढ़ेंगे। जयहिंद जय बापू ।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें