*मॉर्निंग वॉकर संघ के फाग उत्सव में सेवाभावियों का हुआ सम्मान*
इंदौर। योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं तथा आदमी लंबा जीवन जीता है। मॉर्निंग वॉकर क्लब से जुड़े लोगों की लंबी आयु का राज भी यही है कि वे नियमित रूप से योग भी करते हैं और सुबह शाम सैर भी करते है। पूर्व महापौर एवं पूर्व सांसद क्रृष्ण मुरारी मौघे गत दिवस नौलखा क्षेत्र के मॉर्निंग वॉकर संघ द्वारा वासवानी गार्डन में आयोजित फाग उत्सव और सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
गौर तलब है कि नौलखा क्षेत्र के विभिन्न बगीचों में सुबह शाम सैर करने वाले करीब 1000 लोगों का यह मॉर्निंग वॉकर क्लब है और इसी क्लब में फाग उत्सव और सेवा भावियों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया था। इस अवसर पर श्री मोघे ने 14 दिन में कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक 3440 किलोमीटर की साइकिल से यात्रा करने वाले हेमंत बड़ोदिया, स्काउट प्रशिक्षण में नए कीर्तिमान बनाने वाले कुणाल मिश्रा, योगाचार्य भारत शादीजा तथा 80 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले धनीराम राय, शंकर बड़ोदिया, प्रोफेसर धन्नालाल गोयल, ईश्वर दास सबनानी ,रमेश मेहता, इकबाल सिंह खालसा, नंदलाल माहेश्वरी, नरेंद्र जी बाफना मनमोहन ठक्कर मुरारी लाल जिंदल इंद्रेश व्यास, मिट्टू लाल बंसल एडवोकेट, कैलाश चंद्र अग्रवाल दूधिया वाले, प्रहलाद गुप्ता,वाय के गुप्ता आदि का सम्मान किया ।इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों की जानकारी कार्यक्रम संयोजक तथा क्लब के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने दी । अतिथियों का स्वागत राजेश अग्रवाल , भगवान दास कटारिया, नितेश अग्रवाल, दिनेश पचोर,कमल किशोर गर्ग, सुनील नागर, गजानंद अग्रवाल,नंदकिशोर अग्रवाल आदि ने किया । जबकि कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया ।
फाग उत्सव में भजन मंडली ने संगीतमय भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी करीब 3 घंटे चले कार्यक्रम में क्लब से जुड़े महिला पुरुषों ने खूब आनंद लिया।
Add comment