अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

एक दर्जन से अधिक चौराहों पर यातायात जाम से मिल जाएगी निजात,इन्दौर के चार चौराहे सिग्नल फ्री

Share

इंदौर। फ्लायओवरों के निर्माण के चलते शहर के चार व्यस्त चौराहे सिग्रल फ्री हो गए हैं और सरपट यातायात दौडऩे भी लगा। खजराना चौराहा की दूसरी भुजा भी अभी पिछले दिनों चालू की गई और राऊ फ्लायओवर की भी दूसरी भुजा से कल से यातायात शुरू हो गया है। वहीं फूटी कोठी, भंवरकुआ और लवकुश चौराहा के फ्लायओवरों से भी यातायात अवरुद्ध नहीं हो रहा है। अगले दो वर्षों में जो एक दर्जन फ्लायओवर बनना है उससे शहर की यातायात समस्या काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है।

लवकुश चौराहा पर प्राधिकरण फोरलेन के साथ-साथ डबलडेकर ब्रिज भी बना रहा है और अगले साल इस पर से भी यातायात शुरू कर दिया जाएगा, जिसके चलते सुपर कॉरिडोर, एयरपोर्ट से लेकर उज्जैन जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी एक भुजा चालू कर देने से ही काफी फर्क पड़ गया है और जो भौंरासला चौराहा पर जाम लगा रहता था उससे काफी हद तक राहत मिल गई है। इसी तरह भंवरकुआ चौराहा का भी फ्लायओवर कुछ समय पूर्व शुरू हो गया और साथ ही में फूटी कोठी का भी, जिसके चलते यहां का यातायात भी सुगम हुआ और सबसे बड़ी राहत खजराना चौराहा पर मिल गई है, जहां पर अभी मेट्रो का काम भी चल रहा है।

दूसरी तरफ फ्लायओवर निर्माण के चलते अधिकांश समय इस चौराहा पर यातायात जाम रहता था। मगर प्राधिकरण ने पहले एक भुजा और उसके बार फिर अभी दूसरी भुजा भी शुरू कर दी, जिसके चलते खजराना चौराहा से अब यातायात सुगम हो गया। उसी तरह बंगाली और पिपल्याहाना चौराहा के फ्लायओवर ने भी राहत दी और अब सिर्फ रोबोट चौराहा पर अवश्य यातायात का दबाव बढ़ जाता है। दूसरी तरफ नेशनल हाईवे ने पिछले दिनों राऊ चौराहा पर बने फ्लायओवर की एक भुजा शुरू की थी और दूसरी कल शुरू कर दी, जिसके चलते अब राऊ चौराहा से भी आवागमन सुगम हो गया है। दूसरी तरफ एमपीआरडीसी भी चार चौराहों पर फ्लायओवरों का निर्माण शुरू कर रही है, जिसमें निरंजनपुर और सत्यसांई पर बीआरटीएस कॉरिडोर पर ये फ्लायओवर बन रहे हैं, तो आईटी पार्क, खंडवा रोड के अलावा नेशनल हाईवे द्वारा भी एमआर-10 सहित बायपास पर फ्लायओवर बनवाए जा रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा बड़ा गणपति सहित अन्य चौराहों पर फ्लायओवर निर्मित करने जा रहा है, जिसके चलते अगले दो साल में शहर के अधिकांश व्यस्त चौराहे लगभग सिग्रल फ्री हो जाएंगे।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें