भाजपा के विधि प्रकोष्ठ ने दर्ज कराई एफआईआर
क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के विषय में भ्रामक वीडियो डालने के मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। इस पूरी घटना को लेकर भाजपा के विधि प्रकोष्ठ द्वारा यह भी मांग की आई कि तुरंत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का एक्स अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाए। इस तरह के वीडियो डालकर यह प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक निमेष पाठक द्वारा 2 अक्टूबर कोक्राइम ब्रांच में एक शिकायती आवेदन के साथ पेन ड्राइव सौंपी, जिसमें प्रदेश में वायरल हो रहे वीडियो की कॉपी देते हुए बताया गया कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर लाड़ली बहना योजना के नाम पर भ्रामक जानकारी दी जा रही है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जीवन में छाया अंधेरा, एमपी में फैला हैं रेप का डेरा, मोहन भैया से दूर रहना। अब रोए लाड़ली बहना, खून से सनी अहना, बूढ़े जख्म का गहना, भाजपा अब दूर ही रहना।
शिकायत होने के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तुरंत बीडियो डिलीट भी कर दिया गया हैं। इस बात से आहात होकर भाजपा की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने बीएनएस की धारा 353(2) और 356(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।