अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

15 अगस्त को एकसाथ रिलीज हो रहीं 5 बड़ी फिल्में

Share

स्त्री 2′, ‘खेल खेल में’, ‘वेदा’, ‘तंगलान’ और ‘डबल स्मार्ट’ आने वाली 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। ये पांच फिल्में अपने-अपने जगह काफी दमदार हैं। सभी में नामी कलाकार हैं। ऐसे में इनके बीच जबरदस्त क्लैश होगा और देखना दिलचस्प होगा कि कौन आगे निकलती है और कौन पीछे रह जाती है।

काफी लंबे अरसे से सिनेमाघरों पर फिल्मों की रिलीज को तरस रहे दर्शकों के लिए आने वाले 15 अगस्त को फिल्मों की लाइन लगने वाली है। इंडिपेंडेंस डे की रिलीज डेट पर रिलीज हो रहीं पांच फिल्मों ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’, ‘वेदा’, ‘तंगलान’ और ‘डबल स्मार्ट’ के बीच साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। पेश है सिनेमावालों की चुनौतियों पर एक रिपोर्ट :बीते कुछ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर चुनिंदा बड़ी फिल्में ही रिलीज हुई हैं। इसके चलते सिनेमाघरों पर दर्शकों का अकाल पड़ा हुआ है। लेकिन आने वाले इंडिपेंडेंस डे पर एक साथ पांच फिल्मों की रिलीज के चलते साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। जी हां, इस बार 15 अगस्त को बॉलिवुड की तीन फिल्में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2, अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म वेदा रिलीज होंगी। इनके अलावा चियान विक्रम की तमिल फिल्म तंगलान का हिंदी डब वर्जन और संजय दत्त की तेलुगू फिल्म डबल स्मार्ट का हिंदी डब वर्जन भी रिलीज होगा। फिल्मी दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो एक साथ इतनी सारी फिल्मों को दिखाना सिनेमावालों के लिए बड़ी चुनौती होगा। वहीं हरेक निर्माता अपनी फिल्म के लिए ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पाने की जुगत लगाएगा। ऐसे में, आने वाले दिनों में फिल्मों और उनके सितारों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है।

‘लॉन्ग वीकेंड का उठाना है फायदा’

बीते कुछ महीने से बॉक्स ऑफिस पर फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। लेकिन अब एक साथ इतनी सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं। 15 अगस्त को बॉलिवुड और साउथ सिनेमा की पांच बड़ी फिल्मों के क्लैश पर हैरानी जताते हुए राजधानी स्थित डिलाइट सिनेप्लैक्स के जनरल मैनेजर राजकुमार मेहरोत्रा कहते हैं, ‘कई महीनों से फिल्में रिलीज नहीं हो रही थीं और अब एक साथ पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं।’ जब हमने मेहरोत्रा से पूछा कि आखिर सबको अपनी फिल्म 15 अगस्त को ही क्यों रिलीज करनी है? इसके जवाब में उन्होंने बताया, ’15 अगस्त की रिलीज डेट हमेशा से बॉलिवुड फिल्मों के लिए लकी मानी जाती है। इस दौरान न सिर्फ बच्चों के एग्जाम खत्म हो जाते हैं, बल्कि त्योहारों के चलते लॉन्ग वीकेंड भी होते हैं। इसलिए तमाम फिल्मवाले इस रिलीज डेट पर अपनी फिल्में रिलीज करना चाहते हैं।’

‘कुछ फिल्में टलने की थी उम्मीद’

फिल्मी दुनिया के जानकारों का मानना है कि त्योहारों पर दो फिल्मों का क्लैश हो तो भी कोई दिक्कत नहीं आती। लेकिन उससे ज्यादा फिल्मों का मुकाबला होने पर सिनेमावालों व फिल्मवालों दोनों के लिए मुश्किल होती है। प्रोड्यूसर व फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर 15 अगस्त पर पांच बड़ी फिल्मों के क्लैश से हैरान हैं। वह बोले, ‘पहले जब इस क्लैश की घोषणा हुई थी, तो सबको लग रहा था कि कुछ फिल्में पोस्टपोन हो जाएंगी। लेकिन अब सारी की सारी फिल्में आ रही हैं। बेशक सिनेमावालों के लिए इतनी सारी फिल्मों को स्क्रीन देना आसान नहीं होगा और फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटरों के बीच ज्यादा स्क्रीन के लिए खींचतान भी होगी। हालांकि दर्शकों को इतनी फिल्मों की रिलीज से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। उनके लिए फिल्म का कॉन्टेंट सबसे महत्वपूर्ण है। जिस फिल्म में दम होगा, उसे ज्यादा दर्शक देखेंगे। वहीं जो कमजोर होगी, वह महा मुकाबले में खुदबखुद पीछे रह जाएगी।’

इन फिल्मों का होगा क्लैश

स्त्री 2
खेल खेल में
वेदा
तंगलान
डबल स्मार्ट

जनता की अदालत में होगा फैसला’

सिनेमावाले जहां इतने अरसे से इसलिए परेशान थे कि उनके पास फिल्मों की कमी थी। इसलिए उन्हें पुरानी फिल्मों को दोबारा भी रिलीज करना पड़ा। लेकिन अब त्योहारी सीजन आते ही उनकी परेशानी यह है कि एक साथ रिलीज हो रही इतनी सारी फिल्मों के बीच स्क्रीन का बंटवाला कैसे हो। वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा से जब हमने इंडिपेंडेंस डे पर होने वाले इस मेगा क्लैश के बारे में पूछा, तो वह कहते हैं, ’15 अगस्त के मौके पर इतनी फिल्मों की रिलीज के साथ काफी अरसे से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ लौटने की उम्मीदें हैं।’ जब हमने योगेश से पूछा कि इतनी फिल्मों के लिए स्क्रीन कैसे जुटाई जाएंगी? उन्होंने कहा, ‘पहले भी इस तरह के मौके आ चुके हैं जब तीन-चार फिल्मों के क्लैश पर हमने हैंडल किया है। हालांकि हरेक निर्माता अपनी फिल्म के लिए ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन चाहता है। लेकिन असली फैसला जनता की अदालत में होता है। फिल्म को मिले रिस्पॉन्स के आधार पर अगले दिन स्क्रीन घट या बढ़ भी जाती हैं।’

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें