अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कहने कुछ ना बचा :तो कांग्रेस द्वारा लगाए आरोप उसी पर जड़ दिए 

Share

सुसंस्कृति परिहार 

जब गोबर दिमाग सड़ गया हो और उसकी दुर्गंध दूर दूर फैलने लगी हो तथा पहले चरण के मतदान में जनता ने  उसे नकारने के संकेत दे दिए हों, तब कुछ कहने नहीं बचा हो तो कांग्रेस द्वारा पर लगे आरोप उसी पर लगाने शुरू कर दिए क्योंकि उसे जनमत अच्छी समझ गया है।आज तीन जगह कांग्रेस के ख़िलाफ़ जो सड़ांध फैलाई गई उससे बचने टनों फूल बिखराए गए होंगे किंतु इस सड़ांध से वे बच नहीं  पाए झूठे आरोप लगाकर उल्टे बुरी तरह फंस गए। लगने लगा है कि उनने अपने बचाव का जो नया प्रयोग किया है वह उनको ही ख़ताबार बता रहा है।जो आरोप कांग्रेस ने चौकीदार चोर से शुरू किए थे उन सबकी पुष्टि हो रही है।

अब वे आरक्षण और संविधान बचाने की बात कर रहे हैं जिसके खिलाफ उन्होंने भाषण दिए हैं। संविधान से खिलवाड़ वो निरंतर कर रहे हैं। आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों और स्त्रियों के साथ उनका कैसा व्यवहार रहा है उनके प्रति नरमी की बात करना और कांग्रेस को इन सबके खिलाफ बताना मानसिक दिवालियापन ही दर्शा रहा है।ये भी सच है वे जो कहते हैं ठीक उसके विपरीत काम करते हैं।

पहला झूठ उन्होंने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे दिल्ली ले जाना चाहते हैं।जबकि दर असल बात ये है कि वे शिवराज की लोकप्रियता और कद से घबराए हुए हैं मध्यप्रदेश हाथ से ना चला जाए इसलिए यह प्रशस्ति गान हुआ है।

दूसरा झूठ उन्होंने बोला कि कांग्रेस ओबीसी की सबसे बड़ी दुश्मन है जबकि असल बात ये है कि जब से कांग्रेस ने जातिगत जनगणना की मांग की उनके होश उड़े हुए हैं क्योंकि जाति गणना के बाद ओबीसी का आरक्षण प्रतिशत बढ़ेगा।

तीसरा झूठ वे कह रहे हैं कि कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है यह इल्जाम  भाजपा पर लगा है कांग्रेस ने तो पंच न्याय दिलाने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की है तथा घोषणा पत्र में इसे शामिल किया है।

चौथा झूठ वे कह रहे हैं कि कांग्रेस  संविधान की भावना को ठेस पहुंचा रही बाबा साहब अंबेडकर का  अपमान कर।सच तो यह है भाजपा सरकार से संविधान बचाने की बात पूरा देश कह रहा है। उन्होंने संविधान की धज्जियां सतत उड़ाई हैं।

पांचवां झूठ यह कि कांग्रेस इन हैरीटेज टेक्स लेगी।यानि पूर्वजों की संपत्ति का आधा हिस्सा ले लेगी।और वह सम्पत्ति अल्पसंख्यकों के हवाले कर देगी।सच्चाई यह है कि वर्तमान सरकार ने देश के गरीबों और देश की सम्पत्ति को अपने चंद अमीरजादों को सौंप रखा। है उसी को बढ़ाने मणिपुर में नरसंहार हुआ तथा हसदेव जंगल कट रहा है।

छठा झूठ यह कि कांग्रेस दलित, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण चोरी करने का खेल खेल रहे हैं मैं ये खेल बंद करने चार सौ पार की बात कर रहा हूं मुझे उनके आरक्षण की और संविधान की रक्षा करना है।आपका वोट यदि इन्हें मिलता है तो आप सबका आरक्षण छीनकर ये खासमखास वोट बैंक को दे देंगे।जबकि वे आरक्षण के कितने खिलाफ है यह संसद में दिए भाषण से समझ सकते हैं जो वायरल हो रहा है।

उनके इन भाषणों का निहितार्थ कुछ लोग ये निकाल रहे हैं कि वे अपने अंदर का सच कांग्रेस के बहाने उजागर कर रहे हैं। क्योंकि अब तक की उनकी कार्यप्रणाली तो यह सिद्ध करती है, वे ही इन सबके खिलाफ है।ये सत्ता जाने की घबराहट ही है।

 कांग्रेस के वन ईयर वन पीएम पर उन्होंने जिस तरह की आपत्ति जताई वह उनके सत्ता के प्रति गहरा   सम्मोहन दर्शाता है। इंडिया गठबंधन यदि सरकार बनाता है और हर साल पीएम बदलता है तो यह तो न्याय की बात होगी एक अकेला सब पर भारी की नहीं होगा।

क्या किया जाए तब ,जब दिमाग में सड़न पैदा हो जाती है तो मानसिक संतुलन गड़बड़ा जाता है यह रोड शो और दुल्हन की तरह शहर सजाने तथा भीड़ इकट्ठी करने से, फूल बरसाने से और विकृत होता है जिसमें विनाश दृष्टि गोचर होने लगता है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें