अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

5000 या 10,000 रुपये की मासिक SIP से करोड़पति बनने में कितना समय लगता है?

Share

म्यूचुअल फंड (MF) निवेशकों के लिए अपने रिटर्न को अधिकतम करने के कई तरीके हैं। म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के ज़रिए करोड़पति बनने में कई कारक शामिल होते हैं, जिसमें निवेश की गई राशि, निवेश की अवधि और रिटर्न की अपेक्षित दर शामिल है। आप जितना लंबा निवेश करेंगे, चक्रवृद्धि ब्याज के कारण आपका पैसा उतना ही ज़्यादा बढ़ सकता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड ने ऐतिहासिक रूप से लगभग 12-15% वार्षिक रिटर्न दिया है।

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP एक बहुत ही सुविधाजनक तरीका है। यह भारतीय म्यूचुअल फंड (MF) निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो गया है क्योंकि यह अनुशासित निवेश को बढ़ावा देता है।

यहाँ स्टेप अप SIP कैलकुलेटर का उपयोग करते हुए हम यह पता लगाएंगे कि यदि एक निवेशक 5000 रुपये और 10,000 रुपये प्रति माह निवेश करे तो उसे 12% का वार्षिक रिटर्न और प्रत्येक वर्ष मासिक SIP में 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि पर 1 करोड़ रुपये की धनराशि एकत्र करने में कितने वर्ष लगेंगे।

10,000 रुपये प्रति माह की एसआईपी से 1 करोड़ रुपये तक पहुंचने में कितना समय लगता है?

इसलिए, यह मानते हुए कि कोई निवेशक 16 साल तक हर महीने 10,000  रूपए का निवेश करता है, और 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि बनाए रखता है तो म्यूचुअल फंड के SIP कैलकुलेटर का सुझाव है कि किसी व्यक्ति के 10,000 के SIP से 1,03,20,258 या 1.03 करोड़ रूपए का रिटर्न मिलेगा। इस उदाहरण में वार्षिक SIP रिटर्न 12 प्रतिशत प्रति वर्ष माना गया है।

16 वर्षों के लिए 10,000 रुपये मासिक SIP में 10 प्रतिशत वार्षिक स्टेप अप के साथ कोई व्यक्ति 43,13,368 रुपये का निवेश करेगा जबकि इसका ब्याज लगभग 60,06,289 रुपये होगा।

5000 रुपए प्रति माह की एसआईपी से 1 करोड़ रुपए तक पहुंचने में कितना समय लगता है?

यदि आप 21 वर्षों के लिए 12% की औसत वार्षिक रिटर्न दर पर 10% वार्षिक वृद्धि के साथ हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो आप लगभग 1,16,36,425 (1.16 करोड़ रूपए) जमा करेंगे।

इसमें 21 वर्षों के लिए 5,000 रुपये मासिक SIP के साथ 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ 38,40,150 रुपये का निवेश होगा जबकि ब्याज राशि 77,96,275 रुपये होगी।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें