बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिए गए परिवारवाद के बयान का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मैं इस पर नहीं पड़ना चाहता कि नेता की फैमिली में टिकट मिले या ना मिले, लेकिन सिंधिया परिवार मैं सिर्फ एक ही व्यक्ति राजनीति करता आ रहा है और सिंधिया परिवार 40 साल से अपने परिवार में यह कदम अपना रहा है, और यह एक महत्वपूर्ण कदम भी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान से अब यह लगभग साफ हो गया है कि अभी उनके पुत्र महाआर्यमान सिंधिया की राजनीति में एंट्री शायद नहीं हो रही है।
परिवारवाद को लेकर लगातार सियासत हमेशा गरम रही है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमान सिंधिया भी राजनीति में कभी भी आ कर सकते हैं। क्योंकि वह लगातार ग्वालियर चंबल अंचल में बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसलिए लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि सिंधिया के पुत्र महाआर्यमान सिंधिया कभी भी राजनीति में एंट्री कर सकते हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री के इस बयान से कुछ और ही संकेत मिल रहे हैं।
गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के जयविलास पैलेस में मौजूद थे। यहां सैकड़ों समर्थकों की भीड़ एक अदद टिकट की दावेदारी के लिए उमड़ पड़ी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी दो दिन ग्वालियर में रहेगें। वे निकाय चुनाव में आए नामों को लेकर मंथन कर रहे हैं। लेकिन सबसे खास बात ये है कि इस चुनाव में टिकट के सैकडों दावेदार उनसे एक ही शब्द कह रहे हैं कि महाराज आपके साथ हमने कांग्रेस छोड़ी है, आप भी हमारा ख्याल रखना।
यहां समर्थक अपने बहू, बेटा, बेटी और पत्नी के साथ-साथ खुद के लिए टिकट मांगने आए हुए हैं। सबके हाथों में बायोडेटा है। हर कोई अपनी उपलब्धि गिनाने के साथ-साथ युवा ओर समाज के नाम पर टिकट मांग रहा है। साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, इसलिए उनका ख्याल रखना महाराज की जिम्मेदारी है।
ग्वालियर नगर निगम में 66 वार्ड है। यह तकरीबन 560 से 600 लोगों ने अपनी टिकट की दावेदारी पेश की है। तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मेयर की दावेवादी पेश की है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, जय भान सिंह पवैया, माया सिंह, प्रघुम्न सिंह तोमर के समर्थक सहित पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं।
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि जल्द ही सभी नामों की घोषणा हो जाएगी। टिकट उसी कार्यकर्ता को मिलेगा जो पार्टी के प्रति समर्पित है। कहा यह भी जा रहा है कि ग्वालियर के 66 वार्डों में ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक तिहाई पार्षदों के टिकट पर फैसला लेने के लिए कहा गया है, यानि की लगभग 22 टिकट।