अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ग्रहदोष मुक्ति और आर्थिक उन्नति के लिए होली पर करें ये खास उपाय

Share

ज्योतिषाचार्य पवन कुमार

     प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होली मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह त्योहार भगवान श्री कृष्ण को सर्वाधिक प्रिय था। इसलिए इस दिन देशभर में और खासकर श्री कृष्ण की जमस्थली ब्रज में रंगवाली होली खेली जाती है और इस पर्व को विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है।

    पंचांग के अनुसार इस वर्ष रंग वाली होली 08 मार्च 2023 को खेली जाएगी।

     धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली के दिन देवी-देवताओं की उपासना करने से और मंत्रों का जाप करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।

ज्योतिष शास्त्र में होली के रंगों से जुड़े कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है। साथ ही कुंडली में उत्पन्न हो चुके ग्रह दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

      ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मानसिक रोग से मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति को होलिका दहन के दिन एक सूखा नारियल, काला तिल, लौंग और पीली सरसों को अपने सर के उपर फेरना चाहिए और इन चीजों को अग्नि में डाल देना चाहिए।

      इसके साथ परिवार में यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी भी प्रकार के शारीरिक रोग से पीड़ित है तो उन्हें होलिका दहन में भस्म हुई लकड़ी की राख का तिलक लगा दें। ऐसा करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है।

      ग्रह दोष से मुक्ति के लिए शिवलिंग की पूजा के समय होलिका दहन के भस्म को उन्हें अर्पित करें। साथ ही इस भस्म को पानी में मिलकर स्नान कर लें। मान्यता है कि इस उपाय से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है और कुंडली में उग्र ग्रह शांत हो जाते हैं।

      ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होली पर्व के दिन व्यक्ति को घर के मुख्य द्वार पर हल्का गुलाल डाल देना चाहिए और दो मुखी दीपक जलाना चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं और आय में वृद्धि के मार्ग खुल जाता है। इस उपाय को करने से व्यापार में भी उन्नति होती है।

       होली के दिन माता लक्ष्मी को लाल गुलाल सहित पुष्प, फल इत्यादि अर्पित करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है। इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी विधिवत पूजा करें और यह उपाय अवश्य करें।

      ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हरे रंग का संबंध सुख-समृद्धि के कारक ग्रह बुध से है। इसलिए इस दिन होली खेलते समय हरे रंग के गुलाल या अबीर का उपयोग करें। इसके साथ घर के बगीचे में लगे किसी भी हरे पौधे पर थोड़ा सा यह रंग भी लगा दें। ऐसा करने से व्यक्ति बहुत लाभ मिलता है।

*राशि अनुसार होली के लिए शुभ रंग :*

      रंग ग्रहों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हर ग्रह और राशि का एक रंग होता है. ऐसे में अगर आप अपनी राशि के मुताबिक रंगों से होली खेलते हैं तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.

  *मेष राशि :*

मेष राशि के स्वामी मंगल हैं जबकि शनि मंगल के शत्रु माने गए हैं. ऐसे में मेष राशि वालों को काले और नीले रंग से परहेज करना चाहिए. इनके लिए लाल रंग से होली खेलना शुभ होता है. आपके लिए गुलाबी और पीले रंग भी अच्छे हैं.

*वृषभ राशि :*

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. ग्रह के मुताबिक वृषभ राशि वालों के लिए सफेद या चमकीले रंग से होली खेलना अच्छा होता है. आसमानी और नीले रंग का उपयोग भी आपके लिए अच्छा होगा.

*मिथुन राशि :*

    मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. ऐसे में मिथुन राशि वालों के लिए हरे रंग से होली खेलना शुभ होता है. इसके अलावा गुलाबी, पीला, नारंगी और आसमानी रंग से होली खेलना भी आपके लिए अच्छा रहेगा.

*कर्क राशि :*

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा होते हैं. चंद्रमा (Moon) को जल का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आपको होली खेलने के दौरान पानी का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.

*सिंह राशि :*

सूर्य देव सिंह राशि (Leo) के स्वामी हैं. सूर्य की प्रभाव वाली राशि के लोगों को लाल, गुलाबी या नारंगी रंग से होली खेलना अच्छा होता है. हरा और पीला रंग भी अच्छा है. आपके लिए काले और नीले रंग से दूर रहना ही अच्छा होता है.

*कन्या राशि :*

कन्या राशि (Virgo) के स्वामी बुध माने जाते हैं. ऐसे में कन्या राशि वालों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए. हरा रंग उनके लिए शुभ होता है. इसके अलावा पीला, नारंगी और गुलाबी रंग भी इनके लिए शुभ होता है.

*तुला राशि :*

तुला राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. ऐसे में उनके लिए सफेद रंग शुभ माना जाता है. वैसे गुलाबी और सिल्वर रंग भी तुला राशि वालों के लिए अच्छा होता है. आप पीले रंग से परहेज कर सकते हैं.

*वृश्चिक राशि :*

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल होते हैं. वृश्चिक राशि वालों के लिए लाल रंग (Red Colour) से होली खेलना शुभ होता है। इसके साथ ही गुलाबी रंग भी आपके लिए अच्छा होगा. नीला या काला रंग आपके लिए शुभ नहीं है.

*धनु राशि :*

धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. ऐसे में धनु राशि वाले लोगों के लिए पीले और केसरी रंग से होली खेलना फायदेमंद होता है. आपके लिए नारंगी रंग भी शुभ है. आपको काले रंग से होली खेलने से परहेज करना चाहिए.

*मकर राशि :*

मकर राशि के स्वामी न्याय के देवता शनि हैं. अगर आपको शनि देव को खुश करना है तो आपके लिए काले और नीले रंग से होली खेलना शुभ होगा. काले रंग से आमतौर पर होली नहीं खेलनी चाहिए, इसलिए हरे और फिरोजी रंग का उपयोग किया जा सकता है.

*कुंभ राशि :*

कुंभ राशि के स्वामी भी शनि होते हैं. ऐसे में आपके लिए भी काला और नीला रंग शुभ है. नीले रंग के अलावा फिरोजी और हरा रंग भी आपके लिए अच्छा है, लेकिन काले रंग का उपयोग कम ही करें.

*मीन राशि :*

मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. शुभ फल की प्राप्ति और देव गुरु को प्रसन्न करने के लिए आपको पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. नारंगी रंग से होली खेलना भी आपके लिए अच्छा रहेगा.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें