शशिकांत गुप्ते
मैने सीतारामजी से पूछा, Opinion poll के सर्वेक्षण पर आप की क्या राय है।
सीतारामजी ने कहा opinion का हिंदी में अनुवाद राय होता है। सर्वेक्षण करने वाले, opinion poll को जनमत सर्वेक्षण कहतें हैं।
सीतारामजी ने कहा इन सर्वेक्षण करने वालों को यह ज्ञात होना चाहिए कि,मतदाताओं के अमूल्य कहलाने वाले मत का ही जब महत्व नहीं रहता है,तब जनता की राय का क्या वजूद होगा?
जनता अपनी राय ईमानदारी से प्रकट कर भी ले,लेकिन सियासतदान रायता फैलने में निपुण होते है,यह नहीं भूलना चाहिए।
विरोधी कहलाने वाले किसी भी दल को बहुमत मिल जाए,और सत्ता में विराजित होने के लिए शपथ विधि समारोह भी सम्पन्न हो जाए,लेकिन सत्ता कितने दिनों तक टिकेगी यह भविष्यवाणी करना किसी के भी बूते की बात नहीं है?
विरोधी कहलाने वाले दल के निर्वाचित सदस्यों को पर्यटन स्थलों पर सर्व तरह की सुविधाएं उपलब्ध करने की क्षमता जिसमे है,वही सत्ता पर काबिज़ हो सकता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि,विरोधी कहलाने वाले दल के निर्वाचित सदस्यों को “अ” नैतिक सुविधा भी प्राप्त होगी यदि वे अपनी नैतिकता को त्याग देने के लिए तत्पर होते हैं?
यह सुविधा उन सदस्यों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होती है,जो भ्रष्ट आचरण के गंभीर आरोपी होते हैं?
कारण उक्त सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले,
party with difference वाले स्लोगन को प्रचारित करने वालें हैं? इसीलिए फिल्मी गीत की निम्न पैरोडी गातें हैं
हो अगर कोई तुम पर गंभीर आरोप
भ्रष्टाचार में तुम हो पूर्ण सराबोर
और भी कितने ही किए हों अपराध
हमारा घर खुला है खुला ही रहेगा
ऐसे लोगों के लिए
इस तरह का रायता फैलने में निपुण लोगों के सामने बेचारी जनता की राय का क्या महत्व होगा?
सीतारामजी ने कहा यह सारे poll ढोल की पोल खोलना वाली कहावत सिद्ध हो सकते हैं।
अंत में सीताराम जी ने कहा जो कुछ मैने कहा वह opinion poll नहीं है, बल्कि Exact opinion अर्थात निश्चित राय है?
मैने सीतारामजी से पूछा, Opinion poll के सर्वेक्षण पर आप की क्या राय है।
सीतारामजी ने कहा opinion का हिंदी में अनुवाद राय होता है। सर्वेक्षण करने वाले, opinion poll को जनमत सर्वेक्षण कहतें हैं।
सीतारामजी ने कहा इन सर्वेक्षण करने वालों को यह ज्ञात होना चाहिए कि,मतदाताओं के अमूल्य कहलाने वाले मत का ही जब महत्व नहीं रहता है,तब जनता की राय का क्या वजूद होगा?
जनता अपनी राय ईमानदारी से प्रकट कर भी ले,लेकिन सियासतदान रायता फैलने में निपुण होते है,यह नहीं भूलना चाहिए।
विरोधी कहलाने वाले किसी भी दल को बहुमत मिल जाए,और सत्ता में विराजित होने के लिए शपथ विधि समारोह भी सम्पन्न हो जाए,लेकिन सत्ता कितने दिनों तक टिकेगी यह भविष्यवाणी करना किसी के भी बूते की बात नहीं है?
विरोधी कहलाने वाले दल के निर्वाचित सदस्यों को पर्यटन स्थलों पर सर्व तरह की सुविधाएं उपलब्ध करने की क्षमता जिसमे है,वही सत्ता पर काबिज़ हो सकता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि,विरोधी कहलाने वाले दल के निर्वाचित सदस्यों को “अ” नैतिक सुविधा भी प्राप्त होगी यदि वे अपनी नैतिकता को त्याग देने के लिए तत्पर होते हैं?
यह सुविधा उन सदस्यों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होती है,जो भ्रष्ट आचरण के गंभीर आरोपी होते हैं?
कारण उक्त सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले,
party with difference वाले स्लोगन को प्रचारित करने वालें हैं? इसीलिए फिल्मी गीत की निम्न पैरोडी गातें हैं
हो अगर कोई तुम पर गंभीर आरोप
भ्रष्टाचार में तुम हो पूर्ण सराबोर
और भी कितने ही किए हों अपराध
हमारा घर खुला है खुला ही रहेगा
ऐसे लोगों के लिए
इस तरह का रायता फैलने में निपुण लोगों के सामने बेचारी जनता की राय का क्या महत्व होगा?
सीतारामजी ने कहा यह सारे poll ढोल की पोल खोलना वाली कहावत सिद्ध हो सकते हैं।
अंत में सीताराम जी ने कहा जो कुछ मैने कहा वह opinion poll नहीं है, बल्कि Exact opinion अर्थात निश्चित राय है?
शशिकांत गुप्ते इंदौर