ग्वालियर: मुकेश अंबानी से लेकर सलमान खान तक… ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के छात्र रहे हैं। 1897 में इस स्कूल की स्थापना सिंधिया परिवार ने की थी। यह बोर्डिंग स्कूल है। 21 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूल के कार्यक्रम में आ रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के 125 साल पूरे होने पर हो रहे हैं। स्कूल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी स्कूल का घुड़सवार दल करेगा। सिंधिया स्कूल में देश के बड़े-बड़े दिग्गजों ने पढ़ाई की है।
देश के बिजनेस टायकुन मुकेश अंबानी ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है। इसके साथ ही बॉलिवुड स्टार सलमान खान ने भी सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की है। यह स्कूल में ग्वालियर किले पर स्थित है। स्कूल के अंदर तमाम आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं। अभी इसके डायरेक्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। स्कूल में टेस्ट के जरिए दाखिला मिलता है। 11,12 और 13 साल की उम्र में ही छात्रों का एडमिशन होता है। एडमिशन टेस्ट देश के कई शहरों में आयोजित किए जाते हैं।
स्कूल में हैं 22 मैदान
स्कूल 100 एकड़ से अधिक एरिया में फैला हुआ है। कोलाहल से दूर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा यह स्कूल अंदर से काफी खूबसूरत है। स्कूल का भवन और हॉस्टल अद्भुत है। उनकी दीवारों पार वास्कुला उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिलेगा। इसके साथ ही स्कूल कैंपस में छात्रों के लिए 22 मैदान हैं। इनमें क्रिकेट, स्वीमिंग पूल, लॉन टेनिस, हॉर्स राइडिंग, बॉक्सिंग समेत कई इंडोर गेम के लिए भी हैं।
पहले सरदार स्कूल था नाम
दरअसल, जब इसकी स्थापना की गई थी, तब सरदार स्कूल नाम था। 1933 में गवर्निंग बॉडी ने स्कूल का नाम बदलने का फैसला किया। इसके बाद इसका नाम सिंधिया स्कूल कर दिया गया है। स्कूल कैंपस में आज भी कई ऐतिहासिक चीजें हैं। यहां आने वाले छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।
13 लाख से अधिक है फीस
सिंधिया स्कूल की वेबसाइट के अनुसार भारतीय छात्रों के लिए फीस 13, 25,000 रुपए हैं। स्कूल प्रबंधन ने यह फीस 2022-23 के लिए बताया है। इसके अलावे व्यक्तिगत खर्चे अलग होते हैं। विदेशी छात्रों के लिए अलग चार्ज होता है। इसके साथ ही सेना के लोगों को यहां फीस में छूट दी जाती है। सेना के लोगों को स्कूल फीस के रूप में 8,50,000 रुपए देने होते हैं।
आएंगे पीएम मोदी
सिंधिया स्कूल के 125 साल हो गए हैं। इस अवसर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर की शाम ग्वालियर पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद तैयारियों में जुटे हैं।
पीएम मोदी का आभारी हूं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं, उन्होंने हमारे सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला। हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं। पीएम ने देश के शिक्षा क्षेत्र को पूरी तरह से बदल दिया है 30 साल से शिक्षा नीति नहीं बदली थी। उन्होंने इसे सबसे आधुनिक शिक्षा नीति में बदल दिया है। प्रधानमंत्री की सोच और विचारधारा सदैव रही कि भारत का युवा और युवती ही भारत को एक विश्वगुरु के रूप में परिवर्तित करेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस देश का युवा देश के विकास में अपना योगदान देगा।