अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

आईपीएल नीलामी 2024: नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय

Share

बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। दुनिया भर के 333 खिलाड़ियों के नाम तय हुए हैं। नीलामी में इस बार अधिकतम 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। इनमें 30 जगह विदेशी क्रिकेटरों के लिए हैं। इस बार नीलामी का आयोजन दुबई में किया जाएगा। 19 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे यह शुरू होगी।

शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 हैं। वहीं, 215 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं। इनमें दो एसोसिएट देशों से हैं। दो करोड़ रुपये के सबसे उच्च बेस प्राइस में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं।

दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में ये खिलाड़ी
भारत के हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ने दो करोड़ रुपये के सर्वोच्च बेस प्राइस में अपना नाम रखा है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के अलावा पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिश, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भी इसी ब्रैकेट में हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक क्रिस वोक्स, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, डेविड विली और बेन डकेट ने भी इस लिस्ट में अपना नाम डाला है। दक्षिण अफ्रीका के रीलो रूसो, रसी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएत्जी के अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के मुस्तफिजूर रहमान भी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में हैं।

किस टीम के पास कितनी राशि और जगह

टीमपर्स में राशि (करोड़ रुपये)जगह खालीविदेशी खिलाड़ी की जगह
चेन्नई सुपरकिंग्स31.463
दिल्ली कैपिटल्स28.9594
गुजरात टाइटंस38.1582
कोलकाता नाइटराइडर्स32.7124
लखनऊ सुपरजाएंट्स13.1562
मुंबई इंडियंस17.7584
पंजाब किंग्स29.182
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर23.1563
राजस्थान रॉयल्स14.583
सनराइजर्स हैदराबाद3463
कुल262.957730

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें