अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अल्बर्ट पिंटो:बोलता है तो खूब बोलता है

Share

राम प्रसाद यादव

अल्बर्ट पिंटो बोलता है तो खूब बोलता है
झूठ सच जो बोलना हो बेधड़क बोलता है
झूठ तो कुछ इस सफाई से बोलता है
कि झूठ सच से ज्यादा सच लगता है

संसद या बाहर हल्ला जो हो
जो नहीं बोलना होता है
वह भी बोल जाता है
और कभी कभी तो
सिग्नल तोड़ बिना किसी ब्रेक
प्लेटफार्म के बाहर निकल जाता है

बाल बच्चों सहित
माल असबाब के साथ
सवारी को जितनी तकलीफ हो तो हो
इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है

अल्बर्ट संस्कारी भी बहुत है
मजाल कि कभी कोई माफी मांग ले
और व्यक्तिगत दबदबा इतना कि
मजाल कभी कोई पत्रकार
उससे इस आशय कोई सवाल पूछ ले

पता नहीं जो बोलता है
वही बोलता है
या उसके अंदर बैठा
कोई भूत बेताल बोलता है

महुआ दीदी जैसे तैसे
कुछ पूछने की कोशिश तो की थी
लेकिन कहा जा रहा है
कि कानून के लंबे हाथ के सामने
दीदी के हाथ थोड़े छोटे पड़ गये

अल्बर्ट
गधा सा मासूम
घोड़ा सा तेज
खच्चर सा उदार हो न हो
दिखना और दिखाना
अलबत्ता हर वक्त चाहता है

और हमें लगता है इस में
कुछ खराब भी नहीं है
यह उच्चत्तम स्तर
अल्बर्ट ही नहीं
हर कोई हासिल करना चाहता है

एक बात समझ नहीं आती
कि मुस्लिमपरस्त गांधी
और कट्टर कम्युनिस्ट भगत सिंह का नाम
अल्बर्ट पिंटो क्यों लेता रहता है
बाहर गांधी भगत
और अंदर गोलवरकर और गोड्से
एक साथ कैसे साध लेता है
यह मुखसुख पान जो हो
वह दिनरात बहुत चाव से चबाता रहता है

लेकिन इतना तो हुआ है कि
कभी अंदर जो पकता था
इस आबोहवा में अब खुलेआम
बाहर भी पकने लगा है
जो कभी पचता नहीं था
दस साल के इस सतत योगाभ्यास से
अब आराम से पचने लगा है

प्रजातंत्र कुछ ऐसी ही हांडी है
जहां सब को आजादी है
सुपच अपच अपना अपना पकाने की
और अल्बर्ट जो पका रहा है
उसमें क्या खराबी है

अंदर बाहर सामिष निरामिष जो पके
लेकिन कुछ तो ऐसा नायाब है
जो पहले कभी पका नहीं, अब पक रहा है
और यह खुशबू जिस नाक पहुंचे
खूब सराही जा रही है

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें