अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

दिल्ली चुनाव में एआई का गोरखधंधा

Share

हरजिंदर

अमेजन प्राइम टाइम के लोकप्रिय सीरियल ‘पंचायत’ के दोनों सीजन खत्म हुए एक असी हो गया है, लेकिन इस धारावाहिक के पात्र अब दिल्ली में फिर से घर-घर पंहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए आमने सामने खड़ी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी इन्हीं पात्रों के कंधे पर रखकर एक दूसरे पर बंदुक चला रहे हैं। भाजपा के वीडियो में धारावाहिक के दो पात्र भूषण और बिनोद आपस में बात कर रहे हैं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल किस तरह लोगों को ठग रहे हैं ।

 दूसरी ओर आप के वीडियों में इसके पात्र एक एक करके आते हैं और दिल्ली में लोगों को क्या- क्या मिल रहा है यह गिनवाते हैं, साथ ही में भाजपा के लिए, धत्त भी है दिलचस्प बात यह है कि चारावाहिक के कुछ पात्र ऐसे हैं जो दोनों ही तरफ हैं। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इन वीडियों में एक और समानता है ये सभी आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) से तैयार किए गए हैं। सिर्फ पंचायत धारावाहिक ही नहीं कई लोकप्रिय फिल्मों के दृश्यों को भी एआई से बदल कर सोशल मीडिया में विज्ञापन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। आप के एक वीडियो में फिल्म ‘चक दे’ का वह दृश्य है जहां शाहरुख खान महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे हैं। आप ने उसकी जगह जो वाइस ओवर डाला है उसमें वे लड़कियों से कह रहे हैं कि 23 दिसंबर

को सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि के लिए जिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए ‘धारावाहिक या फिल्म के दृश्य तो जस के तस उठाए गए हैं लेकिन उन पर सिर्फ दूसरी आवाज ही नहीं चरया की गई बल्कि इन पात्रों के बोलने के लब ओ-लहजे यानी लिपसिंक का भी इस आवाज से मेल बिठाया गया है। यही

वह काम है जिसके लिए एआई की मदद ली गई है। दोनों ही पार्टियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर जाएं तो आपको ऐसे ढेर सारे वीडियो मिल जाएंगे। इसके साथ ही ऐसे वीडियो भी बनाए गए हैं जो पूरी तरह से एआई से तैयार किए गए हैं। इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी ने की। पहले एक बीड़ियो आया जिसमें बाबा साहब

अंबेडकर अरविंद केजरीवाल को आशीवाद दे रहे हैं। फिर एक वीडियो आया जिसमें अरविंद केजरीवाल एक बच्चे की उंगली पकड़ कर उसे एक आलीशान स्कूल में ले जा रहे हैं ऐसे ही एक वीडियो में वे अमित शाह के सामने बैठे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वे बाबा साहब का अपमान बदर्दाश्त नहीं करेंगे 25 दिसंबर को जारी वीडियो

में केजरीवाल सांता क्लाज बने हैं और सबको सौगात बांट रहे हैं लेकिन पूरी तरह एआई से तैयार वीडियो में आपत्तिजनक वह है जिसे भाजपा ने जारी किया है। इसमें अरविंद केजरीवाल और आतिशी मलेंना एक दूसरे के सामने बैठे आपस में यह बात कर रहे हैं कि उन्होंने पुजारी ग्रंथी सम्मान निधि के नाम पर दिल्ली के लोगों को किस तरह लगा

सोशल मीडिया परचलाए जा रहे इन वीडियो में एक और समानता है ये सभी आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) से तैयार किए गए है। सिर्फ पंचायत धारावाहिक ही नहीं कई लोकप्रिय फिल्मों के दृश्यों को भी एआई से बदल कर सोशल मीडिया में विज्ञापन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। आप के एक वीडियो में फिल्म ‘चक दें का वह दृश्य है जहां शाहरुख खान महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे हैं।

पेशेवर कालिटी का यह वीडियो पहली नजर में फर्जी भी नहीं लगता। दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है और अभी से जिस तरह से एआई का इस्तेमाल हो रहा है वह चिंता पैदा करने वाला है। ठीक यहीं पर हमें पिछले दिनों हुए महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को भी याद कर लेना चाहिए। उस समय भाजपा ने एआई से तैयार एक फर्जी

ऑडियो जारी किया था जिसमें सुप्रिया सूले, नाना पटोले और अमिताभ गुप्ता आपस में बात कर रहे हैं कि उनहोंने किस तरह चुनाव में धोखाधड़ी की। जल्द ही चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा। उसमें चुनाव की तारीखों के अलावा इस पर भी नजर रहेगी कि वह एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कहता है।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें