दुनियां के सारे घिनौने काम
चलो कर देते हैं राम के नाम !
चलो !
देश बाटें, समाज बाटें !
रीति और रिवाज बांटें
जाती बांटे, गोत्र बांटें
पहले करें ये काम महान,
इसे भी कर दें राम के नाम !
चलो !
ऊंच – नीच व छूत – अछूत कर,
नित् करें इनका अपमान,
धंधों से सम्मन को बाटें,
नस्ली भिखमंगों को कर दे महान !
मेहनतकशों को अपमानित कर,
छीने हक़ उसका तमाम !
स्वर्ग-नर्क का ज्ञान पेल कर
खुद की विशिष्ठता करायें भान !
इसे भी दे दें राम का नाम ।
चलो !
दाढ़ी और पौशाक देख कर,
तय करें हैवान इंसान,
बिना कर्म को देखे ही,
कर दे इसका दंड प्रवधान !
आपस में इसे लड़ा कर,
करायें मानवता का कत्लेआम
और इसे भी कर दें राम के नाम
चलो !
जानवरों में मां को ढूंढें,
और मां-बहनों का छीनें सम्मान !
हे राम ! देख तेरे बंदों के कितने नेक काम,
हे राम, हे राम !
सबके मालिक सीता राम !
रॉकी