आशुतोष चतुर्वेदी अपनी निर्भीक और साहसिक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। आशुतोष चतुर्वेदी आजतक के साथ बतौर एंकर और एसोसिएट एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं। क़रीब 15 साल की अपनी पत्रकारिता में राजनीति से लेकर रक्षा और खेल के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में रिपोर्टिंग के जरिए दर्शकों से जुड़े रहे। फ़ील्ड से लाइव ऐंकरिंग और रिपोर्टिंग आशुतोष की विशेषता है।
आशुतोष मूल रूप से बलिया, उत्तर प्रदेश भारत के रहने वाले हैं, उन्होंने ईसीसी कॉलेज, इलाहाबाद से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, और उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, नोएडा भारत से मास्टर पत्रकारिता पाठ्यक्रम पूरा किया है। उन्हें गायन बहुत पसंद है और उन्होंने गायन के लिए अपने कॉलेज में “ईसीसी आइडल” का खिताब भी जीता था। 2006 में सोनी टीवी पर प्रसारित इंडियन आइडल के सिंगिंग शो में वह शीर्ष 60 प्रतिभागियों में शामिल थे। आशुतोष ने मीडिया में अपना करियर एक प्रिंट पत्रकार के रूप में शुरू किया, अमर उजाला जैसे स्थानीय और हिंदी समाचार आउटलेट के लिए काम किया। इस दौरान, संपादक उदय सिन्हा ने उनका मार्गदर्शन किया और टेलीविजन पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अपने वर्त
मान करियर में स्थापित होने से पहले आशुतोष ने जी स्पोर्ट्स, आज्जाद न्यूज और ख़बर भारती में काम किया। अपनी यात्रा के दौरान, आशुतोष ने उद्योग में बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया और काम का एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो बनाया। अब उन्हें व्यवसाय में सबसे सम्मानित पत्रकारों में से एक के रूप में जाना जाता है। आशुतोष को दर्शकों को सटीक जानकारी प्रदान करने का शौक है और वह निष्पक्षता के साथ कहानियों को निष्पक्ष रूप से पेश करने का प्रयास करते हैं। उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें भारत और विदेशों में पहचान दिलाई है। डिबेट हो या बड़ी घटना, घटनास्थल पर पहुंचकर वहां से सजीव विश्लेषण इनका मजबूत पक्ष है। कई मौकों पर पाकिस्तान बॉर्डर से रिपोर्टिंग, कश्मीर में सीआरपीएफ पर स्पेशल कवरेज के लिए सीआरपीएफ की ओर से आशुतोष कोसम्मानित किया जा चुका है।
Add comment