अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

आजादी और संविधान एक दूसरे के पूरक : अजय खरे

Share

रीवा  । समाजवादी जन परिषद के नेता अजय खरे ने कहा है कि अभी हाल में सेवानिवृत हुए भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना के द्वारा देश के लोकतंत्र , निष्पक्ष न्यायपालिका और विपक्ष भूमिका के संदर्भ में दिए गए सूझाव काफी महत्वपूर्ण हैं , जिस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए । उन्होंने जहां देश की अदालतों को निष्पक्ष रहने को कहा है , वहीं इस बात पर भी जोर दिया कि कुछ परिस्थितियों में वह विपक्ष की भूमिका भी निभाए । ऐसा कहकर पूर्व मुख्य न्यायधीश रमन्ना ने सत्तारूढ़ दल पर नियंत्रण रखने और कमजोर विपक्ष की स्थिति पर अपनी चिंता जताई है । श्री खरे ने कहा कि न्यायपालिका की निष्पक्ष भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है । लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में संविधान के दायरे में सत्ता और विपक्ष की अहम भूमिका होती है । वैसे कभी-कभी और इधर अक्सर यह देखने को मिल रहा है कि सत्तारूढ़ दल के द्वारा बहुमत का दुरुपयोग करके मनमानी फैसले लिए जा रहे हैं , जो लोकतंत्र के लिए घातक हैं । जिसके दूरगामी दुष्प्रभावों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए । स्वतंत्रता आंदोलन से उपजे राजनीतिक , सामाजिक , आर्थिक समतावादी मूल्यों के आधार पर देश के संविधान को तैयार किया गया , जिसके मूल स्वरूप को किसी भी कीमत पर बदला नहीं जाना चाहिए । भारत का संविधान देश की आजादी के मूल्यों का ऐतिहासिक दस्तावेज है । श्री खरे ने कहा कि बहुत सारी स्थितियां ऐसी हैं जब कमजोर विपक्ष सत्तारूढ़ दल के गलत इरादों को नाकाम करने में असमर्थ रहता है , ऐसे समय में न्यायपालिका को जनहित और राष्ट्रहित से जुड़े संवैधानिक मुद्दों पर विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए । न्यायपालिका का काम निष्पक्षता का दिखावा नहीं बल्कि सच्चा न्याय देना है । जिसके लिए उसे न्यायोचित भूमिका का निर्वाह करने के साथ देश के संविधान के मूल स्वरूप को बरकरार रखना बेहद जरूरी है । देश की आजादी को अक्षुण्‍य रखने संविधान को बचाना होगा । आजादी और संविधान एक दूसरे के पूरक हैं।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें