मनीषा कुमारी
स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए अक्सर कई प्रकार के ब्यूटी प्रॉडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादा मात्रा में केमिकल से युक्त सामान अप्लाई करने से चेहरे पर कई प्रकार के दाग धब्बे और मुहांसों के पनपने का खतरा बना रहता है। इससे स्किन का रूखापन भी बढ़ जाता है। ऐेसे में अगर आप चीक्स और लिप्स के नेचुरल ग्लो यानि गुलाबी रंगत को बनाए रखना चाहती हैं, तो चुंकदर इसमें बेहद कारगर साबित होता है।
हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर चुकंदर से स्किन का निखार बढ़ने लगता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखते हैं। इसके अलावा त्वचा को मॉइश्चराइज़ रखने में मदद करता है। चुकंदर में पाए जाने वाले कंपाउड स्किन को डीप नरिशमेंट करके नेचुरल ग्लो को मेंटेन रखते हैं। चुकंदर के रस और पाउडर का इस्तेमाल स्किन को गर्मी में बचाने में भी मदद करता है।
बीटरूट स्किन के लिए इस प्रकार है फायदेमंद :
*1. एंटी एजिंग :*
चुकंदर में लिपोइक एसिड की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरे पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही गालों के नज़दीक समय से पहले दिखने वाली फाइन लाइंस की समस्या हल हो जाती है।
*2. होठों का रूखेपन निवारण :*
गर्मी में पानी की कमी, केमिकल युक्त प्रोडक्टस और यूवी किरणों का प्रभाव होठों के रूखेपन को बढ़ाने लगता है। ऐसे में होठों की नमी को बरकरार रखने के लिए बीटरूट लिप टिंट बेहद फासयदेमंद साबित होता है। इससे सेलुलर डैमेज को रोका जा सकता है।
*3. नेचुरल ग्लो :*
धूप के संपर्क में आने के बाद स्किन की शाइन और ग्लो दोनों ही प्रभावित होने लगते हैं। ऐसे में स्किन के निखार को मेटेन रखने के लिए कुछ बूंद होममेड टिंट को गालो पर लगाने से स्किन मुलायम रहती है और त्वचा का रूखापन भी कम हो जाता है। इसके अलावा साइड इंफेक्टस का खतरा भी कम हो जाता है।
*4. डिटॉक्सीफाइंग प्रॉपर्टीज :*
त्वचा पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इसे कुछ चेहरे पर लगाने से त्वचा पर संक्रमण और मुहांसों का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में भी मदद मिलने लगती है।
*बीटरूट लिप चीक टिंट की निर्माण विधि :*
3 से 4 चुकदंर को धोकर छील लें और फिर उसे ग्रेट कर लें। अब ग्रेट करने के बाद चुकंदर का रस निकाल लें।
रस को निकालकर उसे एक कांच की कटोरी में डालें और उसमें कुछ बूंद ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल मिला दें।
अब इसकी शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए 4 चम्मच चुकंदर के रस में 1 चम्मच वेसलीन मिलाएं।
इस मिश्रण में 2 से 3 बूंद विटामिन ई को एड कर दें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब तैयार टिंट को बॉटल में भरकर रख दें।
चेहरे और होठों के गुलाबी निखार का बरकरार रखने के लिए इसे होठों और चेहरे पर कुछ बूंद लगाएं।
स्किन रोज़ाना केमिकल युक्त प्रोडक्टस के संपर्क में आने से बच जाती है, जिससे सेलुलर डैमेज का खतरा कम होने लगता है
अपनी स्किन टाइप के अनुसार टिंट में चीजों को इस्तेमाल किया जा सकता है।