अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

क्या आपको मालूम हैं अर्जेन्टीना का असली नाम….!

Share

 बहुत कम लोंगो को मालूम होगा अर्जेन्टीना का असली नाम ‘ अर्जुन का टीला ‘ था.देश का दुर्भाग्य है कांगी वामियों ने इतिहास को छुपा दिया.

लियोनेल मैसी का असली नाम भी नाईलोन मिस्री है पूर्वज नाई थे लेकिन टीले पर लोग जब बाल बढाने लगे  ,नाई का कम मंदा पड़ने के कारण अस्त्रालय जिसको वामी कांगियों ने आस्ट्रेलिया बना दिया के अस्रों को सुधारने लगे इससे उनके उपनाम में मिस्री लगने लगा. जो बदलते बदलते मेसी हो गया.

धीरे धीरे फिरंगियों ने अस्त्रालय पर कब्जा कर उसको आस्ट्रेलिया बना दिया.

वहाँ से पूर्वज निकाल दिये गये. जब से वह अर्जुन के टीले पर बसने लगे.

अस्त्रालय पर फिरंगियों का कब्जा हो जाने के कारण मिस्री का काम ठप पड़ गया अत: वह लोहे के गोले बनाने लगे यह एतिहासिक तथ्य है. भीम उनके बनाए हुए गोलों से खेलते थे. कलयुग मे उनका हुनर काम में आने लगा. उनकी अगली पीढ़ी छोटे छोटे गोलों से खेलकर बड़ी हुई.

फिरंगियों ने आर्यावर्त  से जलन के कारण अर्जुन का टीला को अर्जेन्टीना बना दिया. 

आर्यावर्त को गर्व होना चाहिए एक यशस्वी प्रधानमंत्री मिलने के कारण आज संपूर्ण ब्रह्माण्ड में ‘ अर्जुन का टीला  ‘ का सोने का गोला विजय के कारण जय जयकारा हो रहा है.

अपने खोये हुए आत्मसम्मान को फिर से प्राप्त करने के कारण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री हीरासन जी का वंदन.

जो कोई भी इस इतिहास को गलत मानेगा वह देशद्रोही माना जाएगा 

निरक्षर भट्टाचार्य के अंगूठा से

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें