अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने दिन भर दिया कलेक्टर कार्यालय पर धरना

Share

*मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्याज लहसुन के उचित भाव दिलाने ,बकाया भावांतर राशि के भुगतान, कृषि कॉलेज इंदौर की 147 हेक्टेयर भूमि बेचने पर रोक लगाने,भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने तथा किसानों का बकाया मंडी निधि से भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मांगे की गई*

*

*इंदौर। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर इंदौर जिले  के सैकड़ों किसानों ने सुबह 11:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया धरने में इंदौर जिले के 40 से अधिक गांवों के किसानों ने भागीदारी की* ।

 प्याज लहसुन के उचित दाम नहीं मिलने तथा पिछले 3 साल से प्याज और सोयाबीन की भावांतर राशि तथा गेहूं की बोनस राशि का भुगतान नहीं होने, इकोनामिक कॉरिडोर, इंदौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं ,मुंबई दिल्ली कारीडोर सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि का बगैर सहमति के अधिग्रहण करने के विरोध में तथा अधिग्रहित भूमि का बाजार भाव से 4 गुना मुआवजा दिए जाने तथा 2019 से 186 किसानों के बकाया पौने तीन करोड़ रुपये का  मंडी निधि से भुगतान करने, इंदौर के पश्चिमी आउटर रिंग रोड के लिए 50 मीटर से अधिक जमीन नहीं दी जाएगी और उसका गाइडलाइन बढ़ाकर चार गुना मुआवजा किसानों को एकमुश्त दिया जाए अन्य योजनाओं के लिए किसान अपनी कृषि भूमि नहीं देंगे की मांग को लेकर यह धरना दिया गया  धरना स्थल पर दिन भर किसान संगठनों केे प्रतिनिधियों और किसानों ने संबोधित किया* 

 धरने का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, किसान सभा के अरुण चौहान, रूद्रपाल यादव,  किसान मजदूर सेना के शेलेन्द्र पटेल, किसान नेता केदार सिरोही, किसान संघर्ष समिति के  दिनेश सिंह कुशवाह आदि ने किया । 

 इस धरने का किसान संघर्ष समिति, किसान मजदूर सेना, युवा किसान सेना, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन ,अखिल भारतीय किसान सभा किसान सभा (अजय भवन) क्रांतिकारी किसान संगठन सहित एक दर्जन से ज्यादा किसान संगठनों ने समर्थन किया था।

 धरने में प्रमुख रूप से बहादुर सिंह जाधव, सतीश मकवाना, लाखन सिंह डाबी ,,सोहन यादव,चंदनसिंह बड़वाया, सीताराम नागर, सोहन पटेल, वासुदेव जाधव ,अकरम पटेल, राजेश दांगी ,रवि तिल्लोर,  अरशद पटेल, श्रीराम सोनगरा, विकास पटेल, कृपाराम सोलंकी, विकास परमार ,दिलीप बीसी श्री राम पटेल अमित मकवाना आदि सहित बडी संख्या में किसान शामिल हुए ।

धरने के बाद किसानों ने गंजी कंपाउंड से कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस निकाला तथा कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया एवं कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई है कि  प्याज ,सोयाबीन के बकाया भावांतर राशि तथा  गेहूं बोनस राशि का  भुगतान तत्काल किया जाये, 186 किसानों का बकाया पौने तीन करोड रुपए का भुगतान  तत्काल मंडी निधि से किया जाये ,  लहसुन प्याज के लाभकारी दाम देना होंगे,लहसुन के 5000 तथा प्याज के ₹2000 प्रति क्विंटल दाम की गारंटी दो, इकोनामिक कारीडोर, रिंग रोड  सहित सभी  योजनाओं में  खेती की जमीन का अधिग्रहण  बगैर किसानों की सहमति के  नहीं किया जाए, किसानों की जमीन अधिग्रहण करने पर भूमि के बाजार भाव से 4 गुना मुआवजा दीया जाए कृषि कॉलेज की 147 सेक्टर भूमि का अधिग्रहण तत्काल रोका जाए ,  इंदौर के पश्चिमी आउटर रिंग रोड के लिए 50 मीटर से अधिक जमीन नहीं दी जाएगी और उसका गाइडलाइन बढ़ाकर चार गुना मुआवजा किसानों को एकमुश्त दिया जाए, अन्य योजनाओं के लिए किसान ही कृषि भूमि नहीं देंगे ।

*अगले मंगलवार को सांसद लालवानी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे*

किसानों के आज के प्रदर्शन के बाद धरना स्थल पर हुई मिटिंग मे तय किया गया कि इन सब मांगों को लेकर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर आगामी मंगलवार को प्रदर्शन पर सांसद को ज्ञापन दिया जाएगा तथा उन्होंने जो लहसुन का निर्यात खोलने का झूठा वादा किया था उसे पूरा कराने की मांग की जाएगी।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें