इन्दौर। शहर में चिकनगुनिया एवं डेंगु का प्रकोप चल रहा है। इस बिमारी में महिनों तक पीडीतों के हाथ-पैर एवं जोडों में दर्द रहता है। इस व्याधी से मुक्ति के लिए मारूति नंदन बालाजी सेवा संस्थान और रामबाबू मथुरालालजी अग्रवाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा पिछले एक माह से आयुर्वेदिक दवा एवं दर्द निवारक तेल का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिससे करीब 4000 लोग लाभांवित हो चुके है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि सपना-संगीता टाकीज के पीछे स्थित सीतलामाता मंदिर पर प्रतिदिन शाम 5 से 6 बजे तक वितरित की जा रही है, जो भी व्यक्ति इससे पीडित है वे निशुल्क रूप से दवा प्राप्त कर सकते है।
दवा वितरण में प्रमोद शर्मा आयुर्वेदाचार्य, प्रताप जोशी, मुन्ना भैया (मौसम टेंट हॉउस), शरद गोयल, राजेश अग्रवाल, दिनेश गोयल (पचोर वाले), महेश निरंजन (दुधिया), विनोद जी (भीकनगांव वाले), मनोज हार्डिया, के द्वारा दवाई वितरण, भीड को व्यवस्थित करना एवं दवाई लेने के तरीके को समझाना, परहेज आदि में सहयोग किया जाता हैं।
Add comment