गोवा मुक्ति संग्राम सेनानी समाजवादी नेता जगदीश तिरोड़कर जी का हृदयगति रुकने से आज शाम अमृतसर में निधन हो गया है ।
उनके पार्थिक शरीर को मुंबई लाया जा रहा है ।
जगदीश जी माननीय डॉ जी जी परीख जी और पन्नालाल सुराणा जी के निकटस्थ साथी थे। सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के सभी कार्यक्रमों में भागीदारी करते थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने चंडीगढ़ भी गए थे।
मुंबई सहित देश के सभी समाजवादियों के कार्यक्रम में उन्हें सक्रिय देखा जाता था।
वे गोवा मुक्ति संग्राम सेनानियों के संगठन के अध्यक्ष थे।
उन्होंने समाजवादी आंदोलन को न केवल नजदीक से देखा था बल्कि उसमें सक्रिय भागीदारी की थी।
9अगस्त 22 से शुरू लिए नफरत छोड़ो ,संविधान बचाओ अभियान के कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भूमिका रही।
किसान संघर्ष समिति ,जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय और समाजवादी समागम के सभी साथियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि ।
डॉ सुनीलम