अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ऐतिहासिक फलक” ……अथ टोपी कथा !*

Share

पुष्पा गुप्ता

 _दिल्ली से क़रीब दो सौ बरस पहले एक मुग़ल शहज़ादा दो पल्ले की मसलिन की टोपी लगाकर लखनऊ आया और दोपलिया टोपी पर लखनऊ फ़िदा हो गया।_
  लखनऊ ने जो दोपलिया टोपी बनानी शुरू की वो हाथ की सिली हुई चिकनकारी की सूती दोपलिया टोपियाँ थीं जो बिल्कुल हल्की थीं और टोपी पर हाथ का चिकनकारी का काम था। इन टोपियों पर सोने के तारों और चांदी के तारों से भी कशीदाकारी होती।
    _दोपलिया टोपी नुक्केदार भी होती थी जो बीच में से ज़रा सी दबी होती थी और आगे-पीछे कोने उठे होते थे। पहले लखनऊ की दोपलिया टोपी नमाज़ पढ़ने की इस्लामी टोपी नहीं थी,हिंदू हो या मुसलमान,सब लखनऊ की पहचान दोपलिया टोपी को सिर पर धारण करते।_
  बाद में मुसलमानों से ये टोपी जुड़ गई,वजह कि हिंदुओं ने टोपी लगाना छोड़ दिया और मुसलमानों ने नमाज़ पढ़ने की वजह से टोपी को अपनाये रखा।
 _लखनऊ में दोपलिया टोपी आने से पहले चौकोर चौगोशा टोपी का चलन था जो उज़बेकिस्तान के फ़रग़ना से बाबर की सेना के साथ आयी और लखनऊ में ऐसी मशहूर हुई कि हर सिर पर चौगोशा टोपी देखी जाती।_
    नवाब वाजिद अली शाह ने एक टोपी ईजाद की थी जो कार्डबोर्ड से बनती और विशेष रूप से नवाब जिसका सम्मान करते उसे वो टोपी पहना देते,उस टोपी का नाम आलमपसंद टोपी था।
 _ख़ैर,मुसलमानों की टोपियों की बात की जाए तो रामपुर रियासत की टोपी भी बहुत मशहूर थी जो वेल्वेट की होती। वेल्वेट को उस दौर में ख़ास सम्मान हासिल था,वेल्वेट की काली टोपियाँ देखने में भली लगतीं और बहुत नर्म होतीं। जब प्रथम विश्व युद्ध चल रहा था और ख़िलाफ़त मूवमेंट का दौर आया तो तुर्की टोपी मुसलमानों के बीच बहुत मशहूर हुई जो लाल रंग की होती और उसके पीछे एक फु़ंदना लगा होता।_
   हैदराबाद रियासत में और लखनऊ के शिक्षित और एलीट मुसलमानों के बीच तुर्की टोपी का चलन ज़्यादा था। हैदराबाद रियासत ने तो इस टोपी को एक तरह से अपनी राजकीय टोपी का दर्जा दिया हुआ था क्योंकि वहाँ के कर्मचारियों को ऐसी टोपी पहनाना अनिवार्य था।
 _जोश मलीहाबादी जब हैदराबाद में नौकरी करने गए तो उनसे भी तुर्की टोपी धारण करने के लिए कहा गया,जोश ने मना किया तो कहा गया कि नौकरी करनी है तो टोपी पहननी पड़ेगी,लिहाज़ा जोश ने मजबूरी में तुर्की टोपी पहन ली,क्योंकि उन्हें नौकरी करनी थी।_
    मुस्तफ़ा कमाल पाशा ने तुर्की टोपी पर जब अपने यहाँ रोक लगायी तो धीरे-धीरे तुर्की टोपी चलन से बाहर हो गई। आजकल जो जालीदार टोपी मुसलमानों के सिर पर दिखती है उस टोपी का नाम तकियाह है,ये अरब से आयी टोपी है। पहले बकरी के बाल से ये जालीदार टोपी बिनी जाती और इस दौर में धागे से बिनी जाती है।
   _तुर्की से लाल ख़िलाफ़त टोपी आने से सदियों पहले एक टोपी मुग़लिया दौर में आयी थी जो अक्सर मुग़ल बादशाहों के सिर पर भी रहती और क्योंकि राजपूतों का मुग़लों के साथ राजकाज में संबंध था तो उन्होंने भी इस टोपी को धारण किया,वो टोपी नज़र टोपी कहलाती,एक तरह की बनी-बनाई पगड़ी जैसी होती और उसमें आगे नीले रंग का नगीना लगा रहता।_
   मौलाना रूम के अनुयायियों ने सिक्के-कुलाह नाम की लंबी टोपी को मुस्लिम वर्ल्ड में प्रचलित किया और वो टोपी हिंदोस्तान भी आयी,उस टोपी को ख़ासतौर से सूफ़ी अपने सिर पर धारण करते,मौलाना रूम की टोपी तीन-चार बालिश्त तक ऊँची होती।मिर्ज़ा ग़ालिब जैसी नुकीली टोपी लगाते वो मध्य एशिया में पहनी जाने वाली टोपी थी। जाड़े के मौसम में कारकुली टोपी लगाने का चलन पुराने दौर से है,ये वही टोपी है जैसी पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह लगाते थे और फ़ारूक अब्दुल्ला लगाते हैं।
   _कारकुली टोपी कश्मीरी टोपी होती है लेकिन ये उज़्बेकिस्तान के कारकुल शहर से आयी जो बुख़ारा के इलाक़े में है,कारकुल एक भेड़ की प्रजाति है और उसी प्रजाति के नाम पर उस शहर का नाम कारकुल है,कारकुली टोपी उसी भेड़ के बाल से बनी टोपी होती जो कश्मीर में आकर दूसरे किस्म के भेड़ों के बाल से बनने लगी।_
   हिंदोस्तान में सिर्फ़ पुरूष ही टोपी धारण करते हैं लेकिन तुर्कमेनिस्तान समेत कई देशों में महिलाएं भी सिर पर नमाज़ की टोपी लगाती हैं जो पुरूषों की टोपी से भिन्न होती है,यहाँ महिलाओं की टोपी चलन में नहीं आ सकी,पुराने दौर में बस कव्वाली के मुक़ाबलों में कव्वाल महिलाएं टोपी लगाया करतीं।
  _अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने एक नई टोपी ईजाद की और वो टोपी थी शेरवानी के साथ की टोपी जो उसी रंग की और उसी कपड़े की होती है जिस रंग की शेरवानी होती है,इस टोपी की सिलाई रामपुरी वेल्वेट की टोपी की तरह होती है।_
    जो खद्दर की गाँधी टोपी है उसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हकीम अजमल ख़ान चलन में लाए,हकीम अजमल ख़ान रामपुरी टोपी लगाते थे,उन्होंने पहली बार रामपुरी टोपी जैसी खद्दर की टोपी बनवायी और पहनी जो गाँधीजी को पसंद आयी और खद्दर की टोपी का चलन कांग्रेस में हो गया।
  _दक्षिण भारत के मुसलमानों में ओमानी टोपी का चलन ख़ूब है जो हाथ के काम की गोल टोपियाँ होती हैं,क्योंकि समुद्री मार्ग से पुराने दौर में दक्कन में व्यापार होता और ओमान के व्यापारी ख़ूब आते लिहाज़ा उनके द्वारा पहनी जाने वाली ओमानी टोपी दक्षिण में ख़ूब प्रचलित हुई।_
    बहरहाल, मुसलमानों में सिर पर धारण करने की टोपियाँ बहुत हैं,कई टोपियाँ तो फ़िरक़े के हिसाब से भी होती हैं और सब में ज़रा-ज़रा सा अंतर होता है।
 *🍃चेतना विकास मिशन* : 9997741245 
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें