अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

काला बाजारी कैसे होती है ? मोदी ने बिजली की कालाबाजारी क्यो की ?

Share

काला बाजार करनेवाले व्यापारी भरपुर माल खरीद कर गोदामो मे छिपा देते है फिर कहेते है के माल की शाँर्टेज है और भाव भी बढ गए है..ग्राहक को अपनी जरूरत पुरी करने के लिये माल मँहेगे दामो मे खरिदना ही पडता है इस तरह से काला बाजारी होती है जो अपराध की श्रेणी मे आती है.
मोदी ने अपने अधिकार का इस्तेमाल कर  फर्जी तौर पर कोयला संकट वाली न्युज प्लांट करते हुवे कोयले के वितरण को रोका और बिजली ऊत्पादन कम करवाया और अब अपने ऊद्योग “पती” मित्रो को सीधे फायदा पहुँचाने के लिये कानून बना रहे है..आप गवाह रहेना..देखे
पंकज श्रीवास्तव का लेख..■
*शुक्रवार को पूरा देश जब लखीमपुर खीरी नरसंहार को लेकर बहस में उलझा हुआ था, मोदी सरकार ने खामोशी से बिजली दरों की राष्ट्रीय नीति में बदलाव कर दिया।* 
*अब हल्ला है कि दीवाली से पहले देश अंधेरे में डूबने वाला है। देश के चतुर ऊर्जा मंत्री आरके सिंह पहले तो कहते रहे कि देश में कोयला संकट नहीं है।* 
*फिर जब राज्यों ने चिट्ठी लिखनी शुरू की तो अब ढाढस बंधा रहे हैं।* 
*असल में पूरा खेल अडाणी और टाटा के लिए एक साजिश के तहत शुरू किया गया है। मोदी के दोनों दोस्त कोयला विदेशों से मंगाते हैं।* 
*अभी कोयले का दाम विदेशी बाजार में 150 डॉलर प्रति टन का है। शुक्रवार को बदली गई टैरिफ नीति में अडाणी और टाटा 16 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बनाकर बेचेंगे।* 
*दोनों के पास कोयले की कमी नहीं है। केंद्र का मौजूदा बिजली खरीद समझौता पूर्व निर्धारित दरों पर ही बिजली बेचने की इजाज़त देता है। मोदी सरकार ने इसे नई टैरिफ नीति में बदल दिया है।* 
*पर देश में कोयले की कोई कमी नहीं है।*
*पिछले साल अप्रैल से सितंबर के बीच 282 मिलियन टन कोयला निकाला गया, जबकि इस साल 315 मिलियन टन कोयला निकला है।* 
*खुद कोल इंडिया लिमिटेड का 7 अक्टूबर का आंकड़ा कहता है कि उसने 1.501 मिलियन टन कोयला एक दिन में भेजा है और 10 अक्टूबर तक इसे 1.7 मिलियन टन कर दिया जाएगा।* 
*फिर अंधेरे युग की चिंता क्यों है?* 
*दिक्कत राज्यों के कंगाल होने से है। मोदी सरकार ने राज्यों को भिखमंगा बना दिया है। वे कोयले का पैसा भी नहीं दे पा रहे।* 
*इस पूरी साज़िश में मोदी सरकार 40 नए कोयला ब्लॉक का आबंटन करने जा रही है। यानी कोयले का उत्पादन बढ़ना ही है।* 
*भारत में पहले किसी भी ज़रूरी चीज़ की इस कदर कमी की जाती है कि लोग हाहाकार करें। फिर उसी चीज़ को दाम बढ़ाकर बेचा जाता है।* 
*पर्दे की आड़ में जमाखोरी और भ्रष्टाचार जमकर होता है।*
*मोदी राज में खुद सरकार यह कर रही है। ये मोदी का अंधेर युग है। अंधेरा इसीलिए छाया है।*

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें