केजरीवाल ने भरी अदालत में कहा कि यदि वे अपने बयान में कहे कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 100 करोड रुपए दिए हैं तो क्या ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। केजरीवाल ने अदालत में यह भी कहा कि वह ईडी के रिमांड से मुक्ति की मांग करने के लिए अदालत नहीं आए हैं । वे केवल यह जानना चाहते हैं कि उन्हें ईडी ने क्यों गिरफ्तार किया है । इस पर ईडी ने कहा कि उनके खिलाफ एक आरोपी ने बयान दिए और उसी बयान के आधार पर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।इस पर केजरीवाल ने ईडी के मौजूद अफसर से भरी अदालत में कहा कि यदि वह अपने बयान में कहे की उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 100 करोड रुपए दिए हैं तो क्या ईडी नहीं गिरफ्तार कर लेगी । क्या ईडी के पास कोई जांच के तरीके नहीं है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, केजरीवाल की अदालत में हुई पेशी के पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए और केजरीवाल ने अदालत में क्या कहा किस तरह से ईडी को कटघरे में खड़ा किया वह सब जानने के लिए प्रसिद्ध पत्रकार रवीश कुमार के इस वीडियो को जरूर सुने……
https://www.facebook.com/share/v/35LGGLiZP4ELr1jp/?mibextid=w8EBqM