शिफ़ा ख़ान
वेलेंटाइन्स डे नजदीक है। प्रेम को समर्पित इस एक हफ्ते में कोई दिन इजहार का है, कोई दिन तोहफे का और कोई दिन अपने प्रेम को समर्पित। प्रेमी जोड़ों को इस एक हफ्ते का इंतेजार तो होता ही है। उन्हें भी इसका इंतजार होता है जो किसी के प्रेमी प्रेमिका हुआ चाहते हैं। प्रपोज करने का मौका तलाश रहे हैं।
फीमेल्स के साथ अक्सर छल होता है. यूज करके वह फेक दी जाती है. पुरुष के पास प्रॉपर्टी होती है, वह भला किसी से क्यों फिकेगा. स्त्री या तो जिंदगी भर कंप्रोमाइज-सेक्रेफ़ाइज करती हुई अपनी जिंदगी को जहन्नुम बनाती रहे या कटी पतंग की हालात में आए. अनलिमिटेड प्यार, बेसुध करने वाला सुपर आर्गेज्मिक सेक्सुअल सटिस्फैक्शन और पर्याप्त धन : मूल रूप से कोई भी लड़की इतना ही चाहती है. आपकी उम्र, जाति, विचारधारा, धर्म, क्षेत्र क़ुछ भी हो ; आप अन-मैरिड हैं, मैरिड हैं या त्याज्य हैं : आपको यह नहीं मिलता, तो व्हाट्सप्प +91 99977 41245 पर सम्पर्क कर सकती हैं. आपको योग्य पार्टनर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
पार्टनर चुनने के मामले में सबकी अपनी पसंद नापसंद हो सकती है लेकिन कुछ एक बेसिक्स हैं, कुछ एक आदतें हैं जो अगर आपके पार्टनर में हैं तो रिलेशनशिप में आगे बढ़ा जा सकता है।
*1. ईमानदारी और पारदर्शिता :*
हमें हमेशा से यही सिखाया जाता है कि रिश्तों में सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ क्या है?
ट्रस्ट! और ये तभी हो सकता है जब आपका साथी पूरी तरह से ईमानदार हो। अगर वह कभी भी आपको अपनी लाइफ के बारे में छुपाता नहीं है और हमेशा आपके साथ ट्रांसपेरेंट रहता है, तो यह एक बड़ा ग्रीन फ्लैग है। वह आपको बिना किसी बहाने के सब कुछ बताता है, चाहे वह अच्छा हो या बुरा।
इससे रिलेशनशिप में किसी भी तरह की गलतफहमी या मिसअंडरस्टैंडिंग का कोई चांस नहीं रहता। बदलते वक्त के साथ यह लोग रिलेशनशिप में आने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं, आपको अपने पार्टनर में यही मानक देखना है। अगर उसका सबसे छोटे से छोटा सच आपको पता है तो यह ग्रीन फ्लैग ही है।
*2. सम्मान और समझ :*
बगैर इज्जत के प्यार का ढोंग हो सकता है, प्यार नहीं। यह कोई फिल्मी लाइन नहीं है, रिलेशनशीप की जरूरी शर्त है कि आपका पार्टनर आपकी इज्जत करे।
आपके फैसले का सम्मान, आप के पसंद-नापसंद को समझना और उसी हिसाब से बिहैव करना, किसी भी पार्टनर के लिए ग्रीन फ्लैग ही है। जब वह आपकी पसंद-नापसंद, आपके विचारों और इमोशन्स का सम्मान करता है।
अगर आप अपनी कोई बात रखते हो, तो वह आपको समझने की कोशिश करता है, ना कि आपसे बहस। अगर वह आपके इंटरेस्ट का भी ध्यान रखता है, तो यह दिखाता है कि वह आपको सही मायने में समझता है।
*3. आपके लिए समय निकालना :*
रिश्ते का मतलब सिर्फ इंस्टाग्राम पिक्स और कभी-कभी डेट नाइट्स नहीं होता। यह दिखाता है कि आपका साथी अपनी व्यस्त जिंदगी से भी आपको वक्त देता है। चाहे वह काम में कितना भी बिजी क्यों न हो, वह आपकी प्रेफरेंस को समझता है और रिलेशनशिप में समय देने के लिए तैयार रहता है।
इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि रिश्तों के लिए उसकी नजर में इज्जत क्या है।
*4. इमोशनली सपोर्ट :*
हमारे लिए ये जरूरी होता है कि हमारे पार्टनर न सिर्फ खुश रहते हुए साथ रहें, बल्कि दुख और मुश्किल वक्त में भी वह हमें सपोर्ट करें।
अगर आपका साथी जब आप खराब मूड में होते हैं, तब भी आपके साथ खड़ा रहता है और आपकी मदद करता है, तो यह एक बड़ा ग्रीन फ्लैग है।
*5. फ्यूचर के बारे में बात :*
एक और ग्रीन फ्लैग जो आजकल के रिलेशनशिप में बहुत जरूरी है, वह है फ्यूचर प्लानिंग। आप किसी के भविष्य की कल्पना में रहे बिना उसके वर्तमान में नहीं रह सकते। अगर आपका दोस्त, पार्टनर- आपको अपनी लाइफ के अगले कदम, भविष्य की योजनाओं और एक साथ आगे बढ़ने की बात करता है, तो यह एक पॉजिटिव साइन है।
इसका मतलब ये है कि वह आपके बारे में सोचता है और यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आप दोनों मिलकर अपनी ज़िन्दगी की योजना बना सकें।
*6. पर्सनल स्पेस और बॉाउंड्रीज़ का ख्याल :*
हम सब को अपनी स्वतंत्रता और पर्सनल स्पेस प्यारी है। लड़कियों के लिए खासकर जब आपका साथी आपको अपनी स्पेस देता है और आपके लिए सही बॉउंड्रीज़ सेट करता है, तो यह रिलेशनशिप में हेल्दी और मच्योर तरीके से जुड़ा होने का संकेत है। यह दिखाता है कि वह आपके निजी वक्त का सम्मान करता है और आपको अपना खुद का स्पेस देने में विश्वास रखता है।
अगर वह आपको अपने काम, दोस्तों या शौक के लिए स्वतंत्रता देता है, तो यह दिखाता है कि वह रिलेशनशिप में कंट्रोल नहीं करता। वह समझता है कि दोनों को अपने-अपने समय की जरूरत होती है। इसका मतलब यह नहीं कि वह आपसे दूर हो जाता है, बल्कि वह जानता है कि रिश्ते के लिए स्पेस भी जरूरी है।
*7. दूसरी फीमेल्स की इज्जत :*
इज्जत कोई ऐसा काम नहीं कि केवल आप ही डिजर्व करती हैं, दुनिया के बाकी लोग नहीं। आपके लिए यह समझना जरूरी है कि आपका पार्टनर दूसरे लड़कियों से कैसे पेश आता है।
इससे यह भी पता चलता है कि लड़कियों के प्रति उसका बेसिक आचरण कैसा है। इसे जानने के लिए बहुत आसान तरीका है। आप देखें कि वो आपसे पहले से उसकी लाइफ में मौजूद लड़कियों के बारे में क्या सोचता है। मसलन उसकी मां या बहन।
अगर कोई उन रिश्तों का सम्मान नहीं जानता तो वो आपकी इज्जत कितने दिन करेगा। अगर कोई लड़का उसकी लाइफ की हर लड़की के साथ जरूरी शिष्टता बरत रहा है तो यह निश्चित ही आपके लिए ग्रीन फ्लैग है।
*8. मुश्किल वक्त में व्यवहार :*
इसमें कोई दो राय नहीं कि इंसान का असली वजूद हमें तब पता चलता है जब मुश्किल वक्त आए।
अमूमन लोग मुश्किलों का बहाना बना कर पार्टनर की बेइज्जती को भी परिस्थितिवश बता देते हैं। तो सबसे बड़ा ग्रीन फ्लैग ये है कि ऊपर जो 7 आदत बताई गई है, अगर मुश्किल वक्त में भी आपके पार्टनर या दोस्त में कायम हैं, तो यू कैन गो अहेड।