अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 किडनी के लिए बहुत खतरनाक है शुगर का बढ़ना

Share

डायबिटीज यानी ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की स्थिति पूरे शरीर के लिए गंभीर दुष्प्रभावों वाली हो सकती है, यानी अगर आपको डायबिटीज है तो इसके कारण कई और भी प्रकार की गंभीर समस्याओं का जोखिम हो सकता है। डायबिटीज वाले लोगों में हार्ट से लेकर आंखों और तंत्रिकाओं की गंभीर समस्या का खतरा रहता है। इसके अलावा बढ़ा हुआ शुगर लेवल आपकी किडनी को न सिर्फ क्षति पहुंचा सकता है, बल्कि इसके कारण किडनी फेलियर जैसी जानलेवा समस्या होने का भी जोखिम बढ़ जाता है।

वैश्विक स्तर पर डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस रोग के बारे में लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यदि आपको डायबिटीज है तो किडनी की विशेष देखभाल करें।

आइए जानते हैं कि शुगर लेवल का बढ़ना किडनी के लिए किस प्रकार से समस्याकारक है?

world diabetes day 2023, how high blood sugar affects the kidneys know its sign and symptoms

2 of 5

डायबिटीज और किडनी की समस्या – फोटो : iStock

डायबिटीज के कारण किडनी की समस्या 

मधुमेह के शिकार लोगों में किडनी की बीमारी होना काफी सामान्य होता जा रहा है। हमारी किडनी लाखों छोटे फिल्टरों से बनी होती है जिन्हें नेफ्रॉन कहा जाता है। समय के साथ, हाई ब्लड शुगर की समस्या किडनी के साथ-साथ नेफ्रॉन में रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगती है जिससे इनके लिए अच्छे तरह से काम करना कठिन हो जाता है। इसके अलावा मधुमेह से पीड़ित कई लोगों में उच्च रक्तचाप का भी खतरा होता है जिसके कारण भी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।

आइए जानते हैं कि किन लक्षणों से किडनी की समस्याओं की पहचान की जा सकती है?

डायबिटीज में किडनी की बीमारियों के लक्षण

डायबिटीज में किडनी की होने वाली समस्याओं को डायबिटिक नेफ्रोपैथी कहा जाता है। प्रारंभिक चरण में ज्यादातर लोगों में इसके लक्षण नहीं होते हैं हालांकि अगर ये समस्या बढ़ती है तो इसके कारण कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। डायबिटिक नेफ्रोपैथी वाले रोगियों के लिए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना कठिन हो जाता है। इसके अलावा ये पैरों, टखनों, हाथों या आंखों में सूजन के साथ झागदार पेशाब, सांस लेने में कठिनाई, भूख में कमी, उल्टी, थकान और कमजोरी का कारण बन सकती है।

world diabetes day 2023, how high blood sugar affects the kidneys know its sign and symptoms

4 of 5

किडनी रोग के मामले

इन संकेतों को न करें अनदेखा

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यदि आप डायबिटिक हैं, तो किडनी रोग के तीन प्रारंभिक संकेतों को लेकर अलर्ट रहना चाहिए। यदि आपको पेशाब के रंग में बदलाव महसूस होता है तो अलर्ट हो जाइए। इसके अलावा अक्सर थकान और शरीर में खुजली के अलावा यदि हाथ या पैरों में सूजन महसूस होती है तो इस समस्या को लेकर शीघ्रता से किसी चिकित्सक से संपर्क करें। इसे अनदेखा करना आपके लिए समस्याकारक हो सकता है। 

world diabetes day 2023, how high blood sugar affects the kidneys know its sign and symptoms

5 of 5

शुगर को रखें कंट्रोल – फोटो : istock

डायबिटीज रोगी किडनी को कैसे रखें स्वस्थ?

कुछ बातों का ध्यान रखकर आप डायबिटीज की स्थित में किडनी की समस्याओं के खतरे को कम कर सकते हैं। 

  • जितना संभव हो सके अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित रखने का प्रयास करें।
  • साल में कम से कम दो बार A1C परीक्षण करवाएं, अपने डॉक्टर से बात करें कि कितनी बार ये आपके लिए सही है।
  • शुगर के साथ रक्तचाप की भी नियमित जांच करें और। इसे 140/90 मिमी/एचजी  से नीचे रखने का प्रयास करें। 
  • लो सोडियम वाले खाद्य पदार्थ खाएं।
  • आहार में फल और सब्जियों की मात्रा अधिक रखें।
  • शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, नियमित व्यायाम जरूरी है।

————–
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण:लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें