अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अनंत स्मृति प्रसंग

Share

इंदौर।  वरिष्ठ कम्युनिस्ट एवं श्रमिक नेता तथा स्वतन्त्रता संग्राम के सहभागी कॉमरेड अनंत लागू के जन्मदिन के अवसर पर सिटी ट्रेड यूनियन कौन्सिल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अनंत स्मृति प्रसंग का आयोजन किया गयाI

कार्यक्रम में अनंत लागू के साथ सक्रिय विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, श्रमिक नेताओं और मित्रों ने उनके साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि वे इंदौर में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक थे और कॉमरेड होमी दाजी को उनने ही पार्टी से जोड़ा था। वे सभी विचारधारा, धर्म , समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलते थे और उन्होंने अनेक नेता एवं कम्युनिस्ट कार्यकर्ता तैयार किए जो आज भी सक्रिय हैं। उनसे हमने विपरित परिस्थितियों में संतुलित निर्णय लेना सीखा। वे हमेशा हक और अधिकारों के लिए संघर्ष हेतु प्रेरणा और हौसला देते थे।

सत्य और न्याय के लिए उनके आग्रह और प्रतिबद्धता को तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मान देते थे और उन पर भरोसा करते थे। अनंत लागू ने इंदौर और निकट के क्षेत्र में लघु उद्योगों में कामगारों की यूनियन बनाने और उन्हें विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वे सुधारवादी बोहरा आंदोलन की भी लगातार मदद करते रहे।

बीमा यूनियन से सुधाकर ऊर्ध्वरेशे , बैंक यूनियन के गजानन निमगांवकर , इंटक के श्याम सुन्दर यादव, बोहरा समाज के शब्बीर भाई, मुश्ताक भाई बड़नगरवाला, सीपीएम के कैलाश लिम्बोदिया, पीथमपुर यूनियन से यशवंत पैठनकर, प्रलेश से चुन्नी लाल वाधवानी, भाकपा से रुद्र पाल यादव के साथ ही प्रकाश पाठक, अजय लागू. शफी शेख, ओमप्रकाश खड़के ने भी अपनी स्मृति और विचार साझा किए। अध्यक्षता शैला शिन्त्रे ने की। अथर्व शिन्त्रे और नितिन ने जनगीत प्रस्तुत किए।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें