मुंबई। श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर के किस्से सिनेमा में रुचि रखने वाले ज्यादातर लोगों को पता हैं। कई रिपोर्ट्स थीं कि दोनों ने गुपचुप शादी तक कर ली थी। अब डायरेक्टर करण राजदान का कहना है कि मिथुन और श्रीदेवी रातभर झगड़ते रहते थे। बता दें कि करण मिथुन के साथ कसम पैदा करने वाली की और डिस्को डांसर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
लड़ाई के बाद कैसे करते थे शूट?
एक्टर. डायरेक्टर करण राजदान सिद्धार्थ कनन के शो पर थे। यहां उन्होंने बताया, ‘दोनों रातभर लड़ते रहते थे। वह इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए उनके बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता।’ लड़ाई के बाद अगले दिन शूट कैसे करते थे? इस पर करण बोले, ‘जिस तरह की एनर्जी मिथुन दा के पास है, किसी के पास नहीं। वह पूरी रात जाग सकते हैं फिर अगले दिन डांस स्टेप्स की रिहर्सल कर सकते हैं या फोन पर झगड़ते रह सकते हैं और अगले दिन फिर टाइम पर आ जाएंगे। वह बहुत इमोशनल इंसान हैं। अपने इमोशंस छिपा नहीं पाते थे। बहुत सच्चे दिल के थे।’
योगिता बाली ने की थी जान देने की कोशिश
श्रीदेवी से अफेयर के वक्त मिथुन योगिता बाली के पति थे। बताया जाता है कि मिथुन के अफेयर का पता चलने के बाद योगिता बाली ने जान देने की कोशिश की थी। आखिरकार मिथुन को अपनी पत्नी और बच्चों के पास वापस आना पड़ा। बाद में श्रीदेवी ने शादीशुदा बोनी कपूर से शादी की थी। उनकी दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं।
Add comment