देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियां शुरू होगी चुकी है। वहीं इस साल जिन लोगों की शादियां होनी है, उन्हें हम उन सुंदर बीचेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कपल्स के लिए बेस्ट माने जाते हैं। खास बात ये है कि इन बीचेस पर प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है।इस साल लाखों शादियां हैं। वहीं अगर आपकी या आपके किसी दोस्त की इस साल शादी हो ही है और हनीमून के लिए एक ऐसे बीच की तलाश कर रहे हैं, जहां कोई डिस्टर्बेंस न हो, तो यहां हम भारत के कुछ फेमस बीचेस की लिस्ट लेकर आए हैं। इन बीच पर आप अपने पार्टनर के साथ चांदनी रात में लंबी सैर कर सकते हैं, वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं और लजीज खाने का स्वाद चख सकते हैं। बता दें, इन बीचेस को सबसे सुरक्षित बीचेस में से एक माना गया है।
राधानगर बीच
जब भी हनीमून डेस्टिनेशन की बात आएगी, तो वहां अंडमान और निकोबार आईलैंड का जिक्र जरूर होगा। बता दें, ये डेस्टिनेशन अपने बीचेस के कारण भारत में तो क्या पूरी दुनिया में फेमस है। यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप स्वर्ग में हैं। वहीं कपल्स के लिए अंडमान में रोमांटिक जगहों की लिस्ट में ‘राधानगर बीच’ (Radhanagar Beach) सबसे ऊपर है।
यहां की सफेद रेत, क्रिस्टल-साफ नीला पानी और मंत्रमुग्ध कर देने वाला सनसेट आपको अलग ही दुनिया में लेकर चला जाएगा। इसी के साथ बता दें, यह एक ऐसा बीच है, जो भीड़-भाड़ वाला नहीं है। यहां कपल्स को लोग घूरते नहीं है और बिना किसी टेंशन के यहां बिकिनी पहनी जा सकती है।
गोवा के ये बीच कपल्स के लिए बेस्ट
हनीमून के लिए कपल्स गोवा के बीचेस को काफी पसंद करते हैं। बता दें, यहां के बीचेस पर आपको रोमांटिक वाइब प्रदान करते हैं। यूं तो गोवा का हर बीच शानदार है, लेकिन कपल्स के लिए बागा बीच, कैंडोलिम बीच, वागाटोर बीच, चपोरा किला, अगुआडा किला के पास का बीच बेस्ट माना जाता है। वहीं साउथ गोवा में पालोलेम बीच भी काफी फेमस है।
कोवलम के बीच
हनीमून के लिए केरल को भी ऑप्शन में रख सकते हैं। यूं तो यहां एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है, लेकिन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 15 किमी दूरी पर स्थित कोवलम के बीचेस को कपल्स के लिए बेस्ट माना जाता है। खास बात ये है कि इस बीच पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां का लाइटहाउस बीच,हवा बीच, समुद्र बीच काफी बेस्ट है। शादी के बाद यहां आकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
ओम बीच, कर्नाटक
तो कर्नाटक में सभी बीच एक से बढ़कर एक बीच है, लेकिन इस राज्य का ओम बीच कपल के लिए बेस्ट माना गया है। इस बीच की खास बात ये है कि यहां बीचेस ज्यादा भीड़भाड़ वाले नहीं है, इसलिए यहां आप अपने पार्टनर के साथ आराम से एंजॉय कर सकते हैं। वहीं अगर आप ड्रिंक करने के शौकीन हैं, तो ओम बीच पर केवल बियर सर्व की जाती है, यहां हार्ड शराब (Hard liquor) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मामल्लापुरम बीच, तमिलनाडु
अगर आपका प्लान शादी के बाद तमिलनाडु जाने का है, तो बता दें, यहां भी दुनिया के सबसे खूबसूरत बीचेस हैं, जहां आकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। बता दें. यहां का मामल्लापुरम बीच कपल्स के लिए काफी बेस्ट माना जाता है। यहां आपको केवल वही लोग देखने को मिलेंगे, जो सही में बीचे पर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं। इस बीच की खास बात ये है कि यहां का सनसेट दुनिया का सबसे खूबसूरत सनसेट माना जाता है। वहीं यहां पर आए लोगों को एक दूसरे के पहनावे से फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में अगर आप यहां आकर बिकिनी पहने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बेझिझक पहन सकते हैं।
Add comment