अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली…‘जंगल राज’ के तंज से लेकर ‘मखाना खाने’ तक…

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी का यह बिहार दौरा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ। बिहार विधान सभा चुनाव से पहले पीएम की इस रैली में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद थे।

पीएम मोदी की भागलपुर रैली की 10 बातें

1- समारोह स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री को मखानों की माला भेंट की गई। मखाने की माला के बारे में माना जाता है कि इससे भौतिक और आध्यात्मिक लाभ मिलता है।

2 – पीएम मोदी ने बिहार के किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की।

3 – पीएम मोदी ने कहा, “कृषि निर्यात में हाल ही में हुई वृद्धि से किसानों को अपनी उपज के बेहतर दाम मिलने लगे हैं। अब बिहार में मखाना का समय आ गया है। यह एक सुपरफूड है जिसे मैं भी साल के अधिकांश दिनों में खाता हूं। यही कारण है कि हमने बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा की है।”

4 – पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

5 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में चार नए पुलों के निर्माण के लिए 1,100 करोड़ रुपये आवंटित करेगी।

6 – प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के कल्याण और बिहार के विकास के लिए NDA सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

7 – बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने वाले हैं।

8 – RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में ‘जंगल राज’ लाने वाले लोग अब प्रयागराज में महाकुंभ के बारे में ‘अश्लील’ टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने RJD और उसकी सहयोगी कांग्रेस पर राज्य में सत्ता शेयर करते हुए बिहार को बर्बाद और बदनाम करने का भी आरोप लगाया।

9 – प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘प्रयागराज में महाकुंभ भारत की एकता का सबसे बड़ा उत्सव है। यहां पवित्र डुबकी लगाने वाले लोगों की संख्या यूरोप की आबादी से ज़्यादा है। बिहार से भी कई लोगों ने तीर्थयात्रा की है।’

10 – पीएम मोदी ने बिहार को पूर्वी भारत का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ बताया और कहा कि यह राज्य विकसित भारत में प्राचीन मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र के समान गौरव प्राप्त करेगा।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें