अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

हेयर फॉल कंट्रोलिंग के लिए हमारे  प्रीवेंशन टिप्स

Share

       नेहा, नई दिल्ली 

   गहन अन्वेषण-वृति और हद से अधिक चिंतनशीलता के कारण हमारे आराध्य डॉ. मानवश्री के लिए गंजापन अस्वाभाविक नहीं था. लेकिन रिकवरी के लिए,  हेयर ट्रांसप्लांट के लिए उनका मना करना हमें जरूर अस्वाभाविक लगता है. वे अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं प्रोवाइड कराते हैं. फेस, चेस्ट, बूब्स, हिप्स, जाँघ, हिप्स और योनि तक महिलाएं उनके माध्यम से अपनी पसंद की बनबा रही हैं, समूचा बॉडीशेप भी चेंज करवा रही हैं, पुरुष के लिंग ट्रांसप्लांट और किसी के भी लिए लिंग परिवर्तन तक उनके माध्यम से पॉसिबल हो रहा है. ऐसे में उनके द्वारा खुद की उपेक्षा करना समझ से परे है. खैर हम-आप ऐसे नहीं हो सकते. इसलिए हमें तो अपना ध्यान रखना ही है. 

   आज के समय में बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या बन चुका है। ज्यादातर महिलाएं इससे बेहद परेशान हैं, और पुरुष भी। अक्सर हम हेयर फॉल को सीजनल प्रॉब्लम समझ कर अनट्रीटेड छोड़ देते हैं। परंतु आपको बताएं कि हेयर फॉल के कुछ गंभीर कारण भी हैं। जिनसे जुड़ी जानकारी न होने के कारण लोगों को बाद में गंभीर हेयर फॉल का सामना करना पड़ सकता है।

 हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार होते हैं ये 5 गंभर कारण :

     *1. जेनेटिक एलिमेंट :*

बालों के झड़ने में एक मजबूत जेनेटिक कॉम्पोनेंट होता है। इसका सबसे आम कारण है हेरेडिटरी हेयर लॉस, जिसे कभी-कभी पुरुष या महिला पैटर्न गंजापन कहा जाता है। पुरुष आमतौर पर महिलाओं की तुलना में इससे अधिक प्रभावित होते हैं। अपने शुरुआती चरणों में, यह इलाज योग्य और प्रतिवर्ती है।

      उपचार : 

जेनेटिक एलिमेंट और हेरेडिटरी डिसऑर्डर से होने वाले हेयर फॉल की समस्या को रोकना आसान नहीं है। यदि आप केवल घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से इस पर नियंत्रण पाना चाहती हैं, तो यह नामुमकिन है। इसके लिए आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है। इसके शुरुआती लक्षण पर नियंत्रण पाना आसान है, इसलिए बिना देर किए डॉक्टर से मिलें।

*2. फंगल संक्रमण :*

स्कैल्प पर फंगल संक्रमण के कारण बाल झड़ सकते हैं। खासकर यह बच्चों को अधिक प्रभावित करता है। वयस्कों में यह सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस का कारण बनता है, जिसे अक्सर रूसी के रूप में जाना जाता है। इससे बचने के लिए, तुरंत उपचार और अच्छी सफाई बहुत ज़रूरी है।

    बचाव के उपाय : 

स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन की वजह से हेयर फॉलिकल्स प्रभावित होती हैं, और आपको हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। हालांकि, फंगल इन्फेक्शन जैसे कि डैंड्रफ और छोटे-मोटे संक्रमण को आप घरेलू नुस्खे के साथ ट्रीट कर सकती हैं। नीम की पत्तियां, दही, नींबू आदि डैंड्रफ में कारगर माने जाते हैं। परंतु यदि आपकी समस्या गंभीर है, या समस्या छोटे बच्चों को हुई है, तो फौरन डॉक्टर से मिले और इस पर सलाह लें।

*3. हेयरस्टाइल और स्टाइलिंग तकनीक :*

पोनीटेल, ब्रैड या एक्सटेंशन जैसे टाइट हेयरस्टाइल पहनने पर बालों को खींचने से नुकसान हो सकता है और बाल झड़ सकते हैं। इसके अलावा, केमिकल प्रक्रियाएं (जैसे ब्लीचिंग और पर्म) हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाते हैं और बालों को जड़ से कमजोर कर देती हैं, जिसकी वजह से इनमें हल्का भी खिंचाव होने से ये पूरी तरह से निकल आती हैं, और बालों की डेंसिटी कम होती जाती है।

बचाव के तरीके :

    हेयरस्टाइल और स्टाइलिंग तकनीक से होने वाले हेयर फॉल को रोकने के लिए आपको अपने बालों पर हीटिंग और केमिकल टूल्स के इस्तेमाल को पूरी तरह से कम कर देना चाहिए। साथ ही बालों को खुला रखें या इनमें ढीली पोनीटेल करें, इससे आपके बालों के फॉलिकल्स स्वस्थ रहते हैं।

*4. हार्मोनल परिवर्तन :*

    मेनोपॉज, प्रेगनेंसी और प्रसव के दौरान होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों से बालों का विकास प्रभावित हो सकता है। हार्मोनल असंतुलन और थायरॉयड की स्थिति भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है। निष्कर्ष यह है की ऐसी कोई भी समस्या जिनमें आपके हार्मोन में बदलाव आता है, वे हेयर फॉल को उत्तेजित करती हैं। इन्हे हल्के में न लें और डॉक्टर से संपर्क करें।

    बचाव के तरीके :

सबसे पहले हार्मोनल प्रवर्तन के कारण समझें और उस पर अपने डॉक्टर की सलाह लें। क्योंकि हार्मोन अक्सर किसी बीमारी और गंभीर स्थिति में असंतुलित होते हैं, जिसे स्वयं संतुलित करना मुश्किल हो सकता है। जब तक वे संतुलित न हो जाए हेयर फॉल कंट्रोल करना बेहद मुश्किल होता है। मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ-साथ आप चाहे तो घर पर बालों की विशेष देखभाल कर सकती हैं, ताकि रिकवरी और ज्यादा फास्ट हो जाए।

*5. अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियां :* 

एडिसन रोग, विटिलिगो, थायरॉयड, हॉजकिन लिंफोमा, हाइपोपिट्यूटारिज्म, सोरायसिस और सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (एसएलई) सहित कई बीमारियां बालों के झड़ने का कारण बन सकती हैं।

     बचाव के उपाय : 

यदि आपको लगातार हेयर फॉल हो रहा है, और आप इससे जुड़ी समस्याओं का पता नहीं लग पा रही हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से मिलकर उन्हें अपनी बाल झड़ने की स्थिति के बारे में बताना चाहिए। ताकि वे फौरन इसपर कोई एक्शन लें, और आपके बाल झड़ने के रूट कॉज को खत्म कर सके।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें