अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

हमारे भाई बहन

Share

मुनेश त्यागी

दुनिया के तमाम
मेहनतकश,
मजदूर,
किसान,
गरीब,
पीड़ित,
उत्पीड़ित,
शोषित,
अभावग्रस्त,
अन्याय के शिकार,
जुल्म के शिकार,
जनवादी,
प्रगतिशील,
धर्मनिरपेक्ष,
क्रांतिकारी,
समाजवादी
और
कम्युनिस्ट
हमारे भाई बहन है।
अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इनकी बुनियादी समस्याओं,,, रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सुरक्षा सामाजिक सुरक्षा को उठाएं, इनके बीच जाएं, इन से सलाह मशवरा करें, समाज परिवर्तन के बारे में इन्हें बताएं, क्रांति की रूपरेखा इनके सामने रखें और इन्हें जागृत करें कि बिना संगठन बनाए।
बिना समाज में, जनता में, लोगों में, जागृति लाएं पूंजीवादी सरकारें हमारे जीवन में कोई बुनियादी परिवर्तन करने वाली नहीं है क्योंकि ये पैसे वाले पूंजीपतियों, अमीरों, धन्ना सेठों के पैसे से चुनकर आए हैं, उन्हीं के बल पर उन्होंने चुनाव जीते हैं, लोगों से झूठे वायदे किए हैं उन को गुमराह किया है और सत्ता में बैठ गए हैं और अब वे उन्हीं के लिए काम कर रहे हैं।
क्योंकि यह पैसे वालों की सरकार है यह किसानों, मजदूरों, नौजवानों, विद्यार्थियों और आम जनता की सरकार नहीं है, यह उनके लिए कोई काम नहीं कर सकती, उनके लिए कोई काम नहीं कर रही है।
अब हमारा काम है कि हम इनकी गोलबंदी करें, इनका संगठन बनाएं और इनको रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, न्याय, समता, समानता, धर्मनिरपेक्षता, जनवाद और समाजवाद के नारों के इर्द-गिर्द गोल बंद करें और इनको जनता की सरकार, किसानों मजदूरों की सरकार और उनकी सत्ता कायम करने के मिशन में लगाएं, और उन्हें समझाएं कि उनकी नीतियों से हमारी बुनियादी समस्याओं का हल नहीं हो सकता और समाज में इंकलाबी परिवर्तन करके पूजी पतियों के स्थान पर किसानों मजदूरों की सरकार कायम करके ही जनता की समस्याओं का हल किया जा सकता है।
हमें यह काम करना ही पड़ेगा। हमें इस समाज में बुनियादी परिवर्तन, क्रांतिकारी परिवर्तन करना पड़ेगा इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है और यही सोच जनता की, किसानों की, मजदूरों की, नौजवानों की, महिलाओं की बनानी पड़ेगी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें