मुंबई । भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विस्ट दे दिया। उन्होंने कहा कि लोगों ने मौजूदा सरकार की नाटकीयता को देखा है और उन्हें अपना नया मंत्र दिया है- ‘अबकी बार आप की सरकार, अबकी बार जनता की सरकार।’ महाराष्ट्र में लातूर जिले के उदगीर में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका ने दावा किया कि 45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है और 70 करोड़ लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं, जबकि केंद्र में 30 लाख पद खाली पड़े हैं, जो पिछले 10 साल में नहीं भरे गए। उन्होंने कहा, ‘अगर भाजपा दावा करती है कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ तो हम मान लेते हैं आईआईटी, एम्स, बड़े उद्योग आदि अब स्थापित किए गए हैं।’
प्रियंका ने एनडीए सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हर शादी में एक अंकल होते हैं जो हर चीज जानने का दावा करते हैं और सबको ज्ञान देते हैं। उन्होंने कहा, ‘अब, यह अंकल जी कह रहे हैं कि एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपने घोषणा पत्र में यह लिखा है कि एक एक्स-रे मशीन लाएंगे। साथ ही उसके जरिए आपके घरों में आपकी सभी बचत, मंगलसूत्र और सोना को ढूंढ निकाल लिया जाएगा और यह इसे चोरी कर किसी और को दे देगा। फिर आप यही कहेंगे कि वह सठिया गए हैं।’ उन्होंने दावा किया कि यही चीज अपने पद का उपयोग कर मोदी कर रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि जो लोग खुद को देशभक्त कहते हें वे जातिवार जनगणना के एक्स-रे से भयभीत हैं।
‘प्रधानमंत्री पद की गरिमा निम्न स्तर पर लाए’
पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस लोगों के गहने और छोटी-छोटी बचत को उनकी संपत्ति की जांच कर जब्त करना चाहती है। प्रियंका ने रैली में कहा कि देश ने कांग्रेस से महान प्रधानमंत्रियों को देखा है, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अन्य दलों के प्रधानमंत्री को भी देखा है लेकिन उन्होंने (मोदी ने) प्रधानमंत्री पद की गरिमा को इस निम्न स्तर पर ला दिया। उन्होंने दावा किया, ‘पिछले 10 वर्षों में किए गए काम को लेकर वोट मांगने के बजाय वह एक राजनीतिक दल के एक्स-रे मशीन का उपयोग कर आपके गहने चुरा सकने के बारे में अतार्किक बातें कर रहे हैं।’ कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि GST प्रत्येक कृषि उपकरण पर लगा दिया गया है। उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर इसे खत्म करने का वादा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा, महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद फरोख्त की गई, सरकार गिरा दी गई और पार्टियों में विभाजन करा दिया गया।