मंडियों में किया पर्चो का वितरण
इंदौर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 10 अगस्त को होने वाले जय जवान जय किसान सम्मेलन के प्रचार अभियान की शुरुआत आज लक्ष्मी नगर अनाज मंडी में पर्चा वितरण और किसानों से चर्चा करते हुए की ।

संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठनों के नेता सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, सोनू शर्मा, शेलेन्द्र पटेल, लाखन सिंह डाबी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सुबह मंडी में पहुंचकर आए हुए किसानों से चर्चा की ओर 10 अगस्त के सम्मेलन के बारे में उन्हें जानकारी दी। सम्मेलन को लेकर किसानों में उत्साह है। भावांतर की राशि पिछले 3 साल से भुगतान नहीं होने से किसानों में आक्रोश है और अधिकांश किसानों ने कहा कि वे पूरी ताकत से सम्मेलन को सफल बनाने तथा सम्मेलन की बात गांव गांव पहुंचाने का काम करेंगे ।

प्रचार अभियान के तहत जहां ट्रैक्टरों और गाड़ियों पर स्टीकर लगाए गए । वहीं किसानों को सम्मेलन के मुद्दों से अवगत कराने के लिए पर्चो का वितरण भी किया गया।