अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

आज फिर पढिये मोदी की ताकत क्या है ….यू_डिजर्व_इट !!

Share

अपूर्व भारद्वाज

हाथरस , उन्नाव में बीजेपी जीत गई, किसानो पर गाड़ी चलाने वाले के लखीमपुर खीरी की सारी सीट जीत गई, बेरोजगारी के चलते यूपी में युवा आत्महत्या कर रहा है पेट्रोल,डीजल ,राशन सारी  चीजे अपने उच्चतम स्तर  पर है पर जनता अभी अभी भी मोदी मोदी कर रही है इस पर पिछले साल पोस्ट डाली थी आज फिर पढिये मोदी की ताकत क्या है
#यू_डिजर्व_इट !!! 
 
मध्यप्रदेश के कपड़ा व्यापारी ई वे बिल को लेकर हड़ताल की धमकी दे रहे थे आज बैंकों की हड़ताल थी इससे पहले भी किसानों , महिलाओं , युवाओं,छात्रों,व्यापारियों और सरकारी कमर्चारियों ने अलग अलग अवसरों पर खूब बंद और प्रदर्शन किये लेकिन कुछ फर्क पड़ा क्या ??  कृषि कानून को छोड़कर सरकार की नीतियां और निर्णय बदले क्या ?? तथाकथित 56 इंची सरकार अपने निर्णय से एक इंची भी पीछे हटी क्या ??  लेकिन क्यो नही हटी ??
इसी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नोटबन्दी और जीएसटी (गलत अनुकरण)  जैसी गलतियां की लेकिन क्या हुआ ?? जिस सूरत में सबसे ज्यादा विरोध हुआ के वँहा बीजेपी स्वीप कर गई..  इस अदभुत रिजल्ट के बाद नोटबन्दी के फैल होने पर चौराहे पर आने वाले का वादा करने वाले साहब के अंध भक्त बड़ी बेशर्मी सारे व्यापारीयो को कहते है यह तो होना ही था  यू डिजर्व इट !!!
2017 में यूपी  और 2019 के चुनावो में छप्पर फाड़  सफलता के बाद साहब को एक बाद अच्छे से समझ आ गई थी भारत की जनता चुनावों के समय आथिर्क मुद्दों पर कभी वोट नही देती है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दे पर कभी सरकार नही बदलेगी वो जानते थे इसलिए विकास के घोर पूंजीवादी गुजरात मॉडल को वो पूरे देश मे लागू कर रहे है वो एक पैरेलल वोटबैंक खड़ा कर रहे है जो अर्थव्यवस्था की सफलता और असफलता से बिलकुल भी अपना मत नही बदलेगा !!! और हर चुनाव को बाद दूसरे वोटर को बोलेगा यू डिजर्व इट !!!
सन 2002 से गुजरात मे मोदी के पहले चुनाव के बाद बीजेपी एक राजनीतिक पार्टी की जगह आदमी को वोट में बदल देने वाली मशीन बनकर रह गई  है वो हर चुनाव को बाद अगले चुनाव की तैयारी में लग जाती है अमित शाह का बिहार चुनाव के दौरान बंगाल पहुँचना इसका उदाहरण है साहब के लिए लोकतंत्र का मतलब चुनाव है इसलिए वो सारे काम चुनावो को ध्यान रखते हुए ही करते है क्योकि वो जानते है अंत में कौन जीतता है वो ही मेटर करता है इसलिए उन्होंने अपने नेतृत्व में लड़ा गया एक भी चुनाव नही हारा है बिकाज ही ऑलवेज नो इंडियन वोटर डिजर्व  इट !!!
आज बेरोजगारी, महँगाई और मंदी अपने चरम है सरकार की आर्थिक नीतियां दिशाहीन है सरकार एक तरफा निजीकरण की औऱ बढ़ रही है पर सरकार को कोई फिक्र नही है क्योंकि वो जानती है कि वोट देते समय किसान, छात्र, व्यापारी और बेरोजगार धर्म , जात औऱ वर्ग के हिसाब से वोट करेंगे.भारत के लोगो की मेमोरी बहुत शार्ट है एक भारत पाकिस्तान का मैच होगा औऱ वो सब भूल जायँगे जब बिहार के मजदूर लाकडाऊन के दौरान हुआ पलायन भूल सकते है गुजरात के व्यापारी नोटबन्दी भूल सकते है  तो किसान आंदोलन क्या चीज है वो भी देर सबेर भूल ही जायगे !!!! 
बहुत से लोग कहते है वोट देना किसी का निजी मामला है मैं भी यही मानता हूँ जब आपने सरकार की सारी नीतियों के बारे में सबकूछ जानते हुए एक नही अनेको बार मोदी जी को वोट दिया है तो कुछ सोच के ही दिया होगा औऱ आपको उसके परिणाम भी पता होंगे जब सब कुछ जानते हुए भी आप उन्हें अपना मत बार बार दे रहे है… देन यू डिजर्व इट 😃😃
#घोरकलजुग #डाटावाणी अपूर्व भारद्वाज   #रिपोस्ट

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें